Satna News: हिट एण्ड रन ने शाम को ली मासूम की जान, कार ने स्कूटी व बाइक को मारी टक्कर

By
On:

सतना, शहर की बेलगाम यातायात व्यवस्था के चलते त्योहारों के बीच हिट एण्ड रन के मामले में एक मासूम की मौत हो जाने पर पुलिस की कलई खोल के रख दी. बताया गया है कि कारइतनी तेज गति से थी की उसने मोटरसाइकिलों को ठोकर मारने के बाद स्कूटी सवार दो लड़कियों को भी टक्कर मार दी.

मिली जानकारी के अनुसार शाम तकरीबन साढ़े 5 बजे के आसपास सर्किट हाउस चौराहे के पास तेज गति से आती कार ने बाइक सवार दिनेश यादव पिता स्व. छोटेलाल यादव निवासी पोड़ी पतौरा को इतनी जोरदार ठोकर मारी की बाइक में सवार दिनेश की पत्नी निशा यादव और पुत्र कृष्णकुमार यादव बुरी तरह से घायल हो गए, बताया गया है कि अनियंत्रित कार ने बाद में आगे चल रही स्कूटी सवार को भी ठोकर मार दी. जिसे चला रही लड़‌कियां भी घायल हो गई. इस घटना के बाद चालक गाड़ी प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार घायल दिनेश यादव अपनी पत्नी, बेटा व बेटी के साथ टिकुरी बिहरा से अपने गांव जा रहा था.

इसके बाद मौजूद लोगों ने घायलों को जिला चिकित्सालय में इलाज के छोड़कर फरार हो गया. कोतवाली पुलिस ने वाहन के मालिक को हिरासत में लेकर फरार चालक की खोज शुरू कर दी है. प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार घायल दिनेश यादव अपनी पत्नी, बेटा व बेटी के साथ टिकुरी बिहरा से अपने गांव जा रहा था. इसके बाद मौजूद लोगों ने घायलों को जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां दिनेश के सात वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार यादव का निधन हो गया. इस घटना के बाद शहर की यातायात व्यवस्था पर एक बार फिर से प्रश्न चिन्ह लग गया है.

आये दिन शहर के अन्दर तेज गति से दो पहिया व चार पहिया वाहनों का संचालन आम घटना को गई है. इस मामले में स्मार्ट सिटी मद से बनाए गए शहर की निगरान सेंटर की गतिविधियां भी संदिग्ध नजर आ रही हैं पुलिस द्वारा अभी तक कभी भी यह जानकारी नहीं दी गई कि शहर के अन्दर निर्धारित गति से अधिक तेज वाहन चलाने वाले कितने वाहन चालकों के विरुद्ध कैमरे म देखकर कार्यवाही की गई.

हिट एण्ड रन

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV