Satna News : किसान ने प्रेमी युगलों से मांगे ₹10 हजार, रीवा से आए 8 दोस्तों ने की थी हत्या

By
On:

Satna News. सभापुर थाना इलाके के नेवारी पहाड़ में ब्लैकमेलिंग में जान गंवाने वाले मचखड़ा निवासी किसान अरुण त्रिपाठी (45) ने दो प्रेमी युगलों के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर इन्हें वायरल करने की धमकी देकर दस हजार रुपए की मांग की थी। एक युवक ने दो हजार रुपए दे दिए, लेकिन जब अरुण ने आठ हजार रुपए और मांगे तो उसने रीवा से अपने साथियों को बुलाकर अरुण की हत्या कर दी।

रीवा के सुरसाखुर्द का रामखेलावन उर्फ रितिक साकेत और उसका दोस्त साजन उर्फ संजू 2 अक्टूबर को अपनी महिला मित्रों के साथ मचखडा पहाड़ की तरफ आया था। अरुण त्रिपाठी ने मोबाइल से उनका आपत्तिजनक हालत का वीडियो बना दिखाकर वायरल देकर उसने 10 रितिक ने तुरंत दो हजार रुपए दे दिए। अरुण 10 हजार की रहा। तब रितिक व्यवस्था करने की गए। दोनोंकई अगले ही दिन 3 साथियों को लेकर लिया।

वीडियो करने की धमकी हजार रुपए मांगे। मांग पर अड़ा और संजू पैसे की बात कहकर चले अक्टूबर को दोपहर करीब 1.30 बजे मचखडा पहुंचे। अरुण को बुलाया उसके खेत के पास उसके आने का इंतजार करने लगे। अरुण खोखले डंडे में गुप्ती छिपाकर वहां पहुंचा तो आरोपियों ने उससे फोटो वीडियो मांगे। आनाकानी करने पर अरुण को पकड़ कर उसका मोबाइल छीनने लगे। तभी अरुण ने गुप्ती निकाल ली, लेकिन आरोपियों ने गुप्ती छीनकर उसी के सीने में घोंप दी। मौके से भागने की कोशिश कर रहे अरुण के चेहरे पर भी गुप्ती का वार किया।

अरुण ने सड़क किनारे पहुंचकर दम तोड़ दिया। आरोपी उसका मोबाइल लेकर रीवा भाग गए। मोबाइल टूटी फूटी हालत में पुलिस ने बरामद कर लिया। टीम को 10 हजार का इनामः सनसनीखेज हत्याकांड का तीन दिन में खुलासा कर 8 आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को एसपी आशुतोष गुप्ता ने 10 हजार रुपए इनाम देने का ऐलान किया है। टीम वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में वैज्ञानिक अधिकारी डॉक्टर महेंद्र सिंह, निरीक्षक विजय सिंह, उप निरीक्षक अजीत सिंह, एसआइ अभिषेक पाण्डेय, अनिल विश्वकर्मा, मुकेश यादव आदि शामिल रहे।

यह भी पड़े : Satna News: युवक के साथ लूट करने वाले दो बदमाश धराए

इस तरह हुआ खुलासा

पुलिस ने घटनास्थल से आने- जाने वाले रास्तों के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया। ग्राम बड़ापगार से सभापुर मार्ग पर घटना के समय के आसपास बाइकों पर युवक बैठकर घटनास्थल से तेज रफ्तार से सभापुर तरफ आते दिखाई दिए। सभापुर कस्बे में अस्पताल तिराहे के सीसीटीवी कैमरे में भी आरोपी दिखाई दिए। इसमें कुछ आरोपी के चेहरे भी स्पष्ट हुए जिन्हें मुखबिरों को दिखाया गया। उन्होंने आरोपियों की पहचान जिला रीवा का होना बताया। इस आधार पर पुलिस ने रितिक साकेत, संजू साकेत के अलावा अमित साकेत पिता रामलाल निवासी रायपुर खैरा थाना चोरहटा और कृष्णा लखेरा पिता संतोष निवासी खैरी व उनके चार साथियों को गिरफ्तार किया है।

 

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV