सतना. जिले की एक महिला किसान अपनी 10 एकड़ जमीन पर धान बोया था, पटवारी ने मौके सर्वे भी किया लेकिन पोर्टल पर दर्ज न होने बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ। अब महिला किसान ने कलेक्टर सतना को खुला पत्र लिख कर मार्गदर्शन चाहा है कि मैं अपनी फसल कहां बेचू ।
पत्र में कहा गया है कि मैं कुसुम सिंह पत्नी प्रणवीर सिंह (सदस्य जिला स्तरीय कृषि सलाहकार समिति सतना और खेती कार्य के लिए कई बार पुरष्कृत) उम्र 65 साल पेशा कृषि ग्राम इटमा पोस्ट धोरहारा हल्का इटमा वृत रैगांव तह. रघुराज नगर जिला सतना मप्र की निवासी हूं. मेरे नाम ग्राम इटमा में 10 एकड़ कृषि भूमि है सारी जमीन में धान बोई थी.
पटवारी ने खुद मौके पर आकर सत्यापन किया, आज भी सारे खेत में धान के अवशेष खडे हैं. मगर धान बिक्री हेतु रजिस्ट्रेशन कराने पर पता चला मेरे खेत में कोई फसल नहीं दर्ज दिख रही. कई बार राजस्व कर्मचारियों से शिकायत की, उन्होंने उत्तर दिया अपडेट भोपाल से हो जायेगा मगर आज दिन तक मेरी आराजी में धान नहीं चढ़ पाई जिसके कारण मेरी 300 क्विंटल धान बिक नहीं पा रही.