Satna News : भड़की आग से ऑटो-ठेला जलकर खाक

By
Last updated:

सतना. जिले के उचेहरा क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने भड़की आग के चलते एक ओर जहां ठेला और आटो जलकर खाक हो गए वहीं दूसरी ओर निकट स्थित दो दुकानें भी प्रभावित हुईं.

उचेहरा निवासी विवेक उर्फ जग्गा ताम्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने चाय का ठेला लगाता है. सोमवार की देर रात लगभग ढाई बजे वह अपने ठेले और उसके बगल में आटो को खड़ा कर अपने घर चला गया था. लेकिन पौन घंटे भी नहीं बीते और उसके ठेले में आग लगने की सूचना उसे फोन पर मिली.

भागते-भागते जब वह सीएचसी के सामने पहुंचा तो उसका ठेला और आटो तकरीबन जलकर खाक हो चुका था. यह देखते ही वह अपना सिर पकड़कर जमीन पर बैठ गया. आग को देखते हुए स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस और दमकल को सूचना दे दी गई. इसी दौरान वहां पर मौजूद सीएचसी के चौकीदार और दुकानदारों ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास शुरु कर दिया.

लेकिन भड़की आगे के सामने यह प्रयास नाकाफी होते नजर आए. इसी दौरान ठेले पर मौजूद गैस सिलेंडर के फूटने जैसी आवाज भी हुई जिसे देखकर आस पास के लोग दहशत में आ गए. जब तक दमकल वहां पहुंच पाती तब तक ठेला और आटो के खाक हो जाने के साथ ही आग की लपटें निकट स्थित मोबाइल की दुकान और मेडिकल स्टोर को प्रभावित करने लगी थीं.

हलांकि कुछ समय बाद दमकल वाहन ने मौके पर पहुंच कर आग को नियंत्रित कर लिया. लेकिन सूचना देने के बावजूद भी पुलिस के नहीं पहुंचने के कारण दुकानदार आक्रोशित हो गए. दुकानदारों के अनुसार इस घटना के चलते 6-7 लाख रु का नुकसान हो गया. वहीं ठेला संचालक द्वारा घटना की शिकायत उचेहरा थाने में कर दी गई है. दुकानदारों का आरोप है कि रंजिशन किसी ने आग लगाई है. जिसे देखते हुए पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही है.

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV