प्रदेश में नेशनल पार्को में अब दिखेंगे गैंडा

By
On:

भोपाल, मध्य प्रदेश के नेशनल पार्को में पयर्टक अब चीतों के बाद गैंडों को देख सकते हैं. मध्यप्रदेश स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड की बैठक में सीएम डॉ. मोहन यादव ने निर्देश भी दिए थे. मध्य प्रदेश वन विभाग ने भारतीय वन्यजीव संस्थान को इस बारे में पत्र भी लिखा है.

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अभी तक देश के 3 राज्य असम, प. बंगाल और उत्तर प्रदेश में गेंडे हैं. वन विभाग ने मध्य प्रदेश में गैंडों की बसाहट के लिए देहरादून के वन्यजीव संस्थान से मदद मांगी है. प्रदेश में गेंडों को किस वातावरण में रखा जाए, कौन सी जगह अनुकूल आवास होगा. इस बारे में संस्थान मार्गदर्शन देगा. यहां तक कि अधिकारियों को देहरादून में प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.

वन्यजीव संस्थान के अनुसार देश में सबसे ज्यादा गेंडे असम में है. यहां इनकी संख्या करीब ढाई हजार है, वहीं भारत तीन राज्यों में गेंडे इस समय तीन राज्यों में गेंडे हैं, इनमें असम की बात करें तो राज्य के काजीरंगा नेशनल पार्क, पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य, ओरंग नेशनल पार्क, डिबू सैखोवा नेशनल पार्क डिब्रूगढ़, मानस नेशनल पार्क में गैंडे मौजूद हैं. पश्चिम बंगाल की बात की जाए, तो यहां के गोरुमारा नेशनल पार्क, जलदापारा नेशनल पार्क और उत्तर प्रदेश के दुधवा नेशनल पार्क में ही गेंडे मौजूद हैं. में करीब 2900 गेंडे हैं.

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV