नयी दिल्ली, देश में मादक पदार्थों के निर्यात को बढ़ाने के लिए भारतीय मादक पेय कंपनियों के संगठन इंडियन अल्कोहलिक बेवरेज कंपनीज यानी सीआईएबीसी ने बुधवार को एक बड़ा बयान दिया है.
जिसमें कहा गया है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के समर्थन से देश में आने वाले कुछ सालों में मादक पदार्थों का एक्सपोर्ट बढ़ सकता है. मादक पदार्थों के निर्यात की क्षमता को बढ़ाकर एक अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य हासिल करने में मदद मिल सकती है.
सीआईएबीसी के महानिदेशक अनंत एस. अय्यर ने कहा कि इस क्षेत्र में कारोबार को आसान बनाना केन्द्र और राज्य सरकार दोनों स्तर पर आवश्यक है. बोटिलंग और ब्रान्डिंग के लिए आसान व समय पर अनुमति, परिवहन मंजूरी और ऑनलाइन कागजी कार्रवाई को बढ़ावा देना कुछ ऐसे मुद्दे हैं जिन पर इस क्षेत्र के विकास के लिए विशेष ध्यान देने की जरूरत है.