पुलिस ने पॉर्न वीडियो ब्लैकमेलिंग मामले में किया बड़ा खुलासा

By
On:

जबलपुर जिले के अश्लील वीडियो ब्लैकमेलिंग मामले में साइबर सेल की टीम को सफलता मिली है. जांच के दौरान कई खुलासे हुए हैं. इसमें पाया गया कि हरियाणा की कॉलेज लड़कियों को लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा था और पैसे मांगे जा रहे थे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ने एक छात्र का व्हाट्सएप हैक कर लिया था. इसके बाद सभी लड़कियों के नंबर हासिल किये गये, जिसके बाद घटना को अंजाम दिया जा रहा था.

पुलिस टीम हरियाणा पहुंची

इधर, इसका खुलासा होते ही पुलिस टीम हरियाणा पहुंची, लेकिन आरोपी वहां से भागने में सफल रहे. फिलहाल, अब तक 2 आरोपियों की जानकारी पुलिस के हाथ लग चुकी है. उनकी गिरफ्तारी की कोशिशें जारी हैं. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर वर्मा ने बताया कि जांच में पता चला है कि एक छात्रा का मोबाइल नंबर हैक कर उससे ओटीपी मांगा गया था. फिर इस लड़की के मोबाइल से कॉलेज की अन्य लड़कियों के नंबर मिले. नंबर लेने के बाद आरोपी ने सभी छात्रों के मोबाइल फोन पर न्यूड वीडियो और फोटो भेजे और फिर उनसे पैसे की मांग की.

ये था पूरा मामला

दरअसल, जिले के सरकारी कॉलेज में पढ़ने वाली 70 से ज्यादा छात्राओं के फोन पर लगातार अश्लील वीडियो भेजे जा रहे थे. साथ ही ब्लैकमेल करते हुए उनसे पैसों की भी मांग की गई. इसके झांसे में करीब 53 छात्र आये थे. कई छात्राओं ने भी डर के मारे फोनपे और गूगलपे का क्यूआर लेने के बाद उनके मोबाइल पर पैसे भी सेंड किया। इसकी शिकायत कॉलेज प्रबंधन और पुलिस से की गई। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने एसआईटी का गठन किया है. जिसकी बागडोर सीएसपी रितेश शिवा को सौंपी गई है। बता दें कि इस टीम में महिला पुलिस अधिकारियों के अलावा साइबर सेल की टीम भी शामिल थी.

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV