एआई का इस्तेमाल करने वाले हो जाएं सावधान

By
Last updated:

आजकल की डिजिटल दुनिया में हम अपनी जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा ऑनलाइन गुजारते हैं, चाहे बात हो सोशल मीडिया पर समय बिताने की, ऑनलाइन शॉपिंग करने की या फिर ईमेल के जरिए काम करने की, खासकर, हमारे जीमेल अकाउंट में हमारी पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी से जुड़ी कई अहम जानकारियां होती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका जीमेल अकाउंट भी खतरे में हो सकता है?

 

जीमेल अकाउंट की सुरक्षा क्यों जरूरी है? हमारे ईमेल अकाउंट्स में निजी और प्रोफेशनल दोनों तरह की जानकारी होती है, इसमें बैंक से जुड़े मेल्स, पर्सनल डॉक्यूमेंट्स, पासवर्ड्स, और कई जरूरी चीजें होती हैं, अगर किसी ने आपके जीमेल अकाउंट का एक्सेस पा लिया, तो वह आपकी सारी जानकारी का गलत इस्तेमाल कर सकता है, यही वजह है कि जीमेल अकाउंट की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहना बेहद जरूरी है,

 

कैसे हो सकता है जीमेल अकाउंट हैक ?-

आजकल हैकर्स के पास कई तरीके होते हैं जिनसे वे आपका अकाउंट हैक कर सकते हैं, कुछ आम तरीकों में शामिल हैं-

 

फिशिंग अटैक –

इसमें आपको एक नकली ईमेल भेजा जाता है, जो देखने में असली लगता है, और आपसे आपका पासवर्ड या अन्य जानकारियां मांगी जाती हैं,

 

कमजोर पासवर्ड-

अगर आपका पासवर्ड कमजोर है या आपने इसे लंबे समय से नहीं बदला है, तो यह आपके अकाउंट को हैकिंग के लिए आसान बना देता है,

 

पब्लिक वाई-

फाई का उपयोग कई बार लोग पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करते हैं, जिससे हैकर्स को आपका अकाउंट हैक करने का मौका मिल जाता है,

 

जीमेल अकाउंट को सुरक्षित रखने के तरीके-

आप अपने जीमेल अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए कुछ आसान उपाय अपना सकते हैं-

 

1. मजबूत पासवर्ड बनाएं- सबसे पहले, आपको एक मजबूत और यनिक पासवर्ड का इस्तेमाल करना चाहिए, पासवर्ड में छोटे और बड़े अक्षरों के साथ नंबर और खास चिन्ह का भी इस्तेमाल करें, पासवर्ड को नियमित रूप से बदलते रहें,

2. टू-स्टेप वेरिफिकेशन का इस्तेमाल करें-टू-स्टेप वेरिफिकेशन एक अतिरिक्त सुरक्षा परत है, जब भी आप अपने अकाउंट में लॉगिन करेंगे, तो आपके मोबाइल नंबर पर एक हञ्जक भेजा जाएगा, जिसे डालने के बाद ही आप अकाउंट एक्सेस कर सकेंगे, इससे आपका अकाउंट ज्यादा सुरक्षित हो जाता है,

3. संदिग्ध ईमेल से बचें अगर आपको कोई संदिग्ध ईमेल आता है, जिसमें लिंक पर क्लिक करने या आपकी जानकारी साझा करने को कहा गया है, तो सावधान रहें. ईमेल का जवाब देने से बचें.

4. पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल न करें- कभी भी अपने जीमेल अकाउंट में पब्लिक वाई-फाई के जरिए लॉगिन न करें, क्योंकि इससे हैकिंग का खतरा बढ़ जाता है.

 

 

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV