PAN 2.0 लॉन्च, कैसा होगा आपका नया परमानेंट अकाउंट नंबर (Permanent Account Number)…. ?

By
On:

PAN 2.0 की पहल के तहत पैन कार्ड की कार्यक्षमता को बढ़ाया जाएगा। यह पैन का अपग्रेड है। इसमें बेहतर डिजिटल इंटीग्रेशन के लिए क्यूआर कोड को शामिल किया जाएगा। इस कारण पैन कार्ड में अब क्यूआर कोड भी मिलेगा। जिससे पैन कार्ड से होने वाले फ्रॉड शून्य हो जाएंगे।

★सभी टैक्सपेयर्स को QR Code मिलेगा जो बिना किसी चार्ज के उपलब्ध होगा।
★PAN 2.0 आपको अप्लाई करने की जरूरत नहीं, जिनके पास पहले से PAN है. उनके एड्रेस पर नया पैन कार्ड अपने आप भेज दिया जाएगा.

★परमानेंट अकाउंट नंबर (Permanent Account Number) अब सरकारी एजेंसियो द्वारा मैनेज किए जाने वाले सभी डिजिटल सिस्टम में एक ‘कॉमन बिजनेस आइडेंटिफायर’ का काम करेगा।

★सभी सिस्टम में इंटिग्रेटेड इन्फोर्मेशन के लिए सिंगल सोर्स के तौर पर नया PAN 2.0 काम करेगा।

★जिन लोगों के पास पुराना पैन कार्ड है उनको परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसके आने के बाद पुराने पैन कार्ड की वैधता खत्म नहीं होगी। वह पहले की तरह ही वैलिड रहेगा।

★PAN 2.0 में एडवांस सिस्टम के साथ आपका डाटा पहले के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित होगा।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV