OLA S1 प्रो खासियत जीत लेगी आपका दिल

By
On:

पूरे देश में इस समय उत्सव का माहौल है. नवरात्रि का पर्व मनाने के लिए कई बाइक और स्कूटर निर्माता कंपनियाँ भी अपने ग्राहकों को खुशियाँ देने के लिए तैयार हैं. इसी कड़ी में OLA ने अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में बड़ी कटौती की है.

OLA स्कूटर की कीमत में कटौती- OLA के सीईओ भाविष अग्रवाल ने 2 अक्टूबर को यह घोषणा की कि OLA के इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में कमी की गई है. पहले जिस स्कूटर की कीमत 75,000 रुपये थी, अब उसकी कीमत 25,000 रुपये घटकर 49,999 रुपये हो गई है. यह विशेष ऑफर शारदीय नवरात्रि के पहले दिन से शुरू हो रहा है.

सीजन सेल ऑफर की जानकारी – यह ऑफर 3 अक्टूबर से प्रभावी होगा और नवरात्रि से लेकर दीवाली तक चलेगा. ओला स्। एक लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसकी शुरुआती कीमत अब 49,999 रुपये है. पहले यह स्कूटर 74,999 रुपये में बिकता था, नए ऑफर के चलते इसकी कीमत में 25,000 रुपये कटौती की गई है.

ओला S1 के वेरिएंट्स- ओला S1 के कई वेरिएंट्स मार्केट में उपलब्ध हैं. नवरात्रि और दीवाली के इस ऑफर के साथ, ओला S1 प्रो की कीमत अब 50,000 रुपये की रेंज में आ गई है. ओला S1 की एक्स-शोरूम प्राइस 74,999 रुपये से शुरू होती है. ओला पीक S1 प्रो एयर में 6 kW की पावर मिलती है.

इस स्कूटर की टॉप स्पीड 90 kmph तक जाती है और इसकी सर्टिफाइड रेंज 151 किलोमीटर है. ओला S1 एयर की एक्स- शोरूम प्राइस 1,07,499 रुपये से शुरू होती है. ओला S1 प्रो प्रो को 11 kW की पीक पावर मिलती है. यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 195 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करता है. इसकी टॉप स्पीड 120 kmph है। ऑफर से पहले, ओला Sv प्रो की एक्स-शोरूम प्राइस 1,34,999 रुपये से शुरू होती थी।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV