बारिश के पानी संग आया ओबी का मलवा, घर छोड़ भागे रहवासी

By
On:

शक्तिनगर । बारिश के पानी संग आधी रात आए ओबी अधिभार के मलवे से खड़िया गांव की नाई बस्ती में भगदड़ मच गई। बच्चों को लेकर घर के बड़े लोगों ने भागकर खुद को सुरक्षित किया। इस स्थिति के लिए ग्रामीणों ने कोल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि समय रहते कदम नहीं उठाए जाने से लोगों के जान पर बन आई।

उक्त घटना की जानकारी रात में पुलिस को दी गई। पुलिस हस्तक्षेप के बाद सुबह एनसीएल परियोजना खड़िया के अधिकारी पहुंचे और स्थिति का जायजा लेने के साथ जल निकासी सहित अन्य जरूरी कार्यों को शुरू कराया। खड़िया की नाई टोला में बारिश के पानी संग फिसली ओबी इसके पहले भी तबाही मचा चुकी है। साल 2021 की घटना को याद दिलाते हुए ग्राम प्रधान विजय कुमार गुप्ता लालबाबू ने प्रबंधन से बारिश पूर्व आवश्यक कदम उठाने की मांग किया था। प्रधान विजय का आरोप है कि उनके पत्र पर कोल प्रबंधन ने गंभीरता नहीं दिखाई। प्रधान श्री गुप्ता ने बताया कि कई वर्षों से नाई टोला बस्ती में बरसात के समय पानी के साथ ओबी बहकर आती है।

इससे लोगों के घरों में पानी घुस जाता है। पत्र देकर प्रबंधन से मानसून से पहले नाले, कलवर्ट व पुलिया को साफ कराने का आग्रह किया गया था। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इसी के चलते सोमवार की रात स्थिति बिगड़ी। पानी के संग करीब आधा दर्जन घरों में ओबी का मलबा पहुंचा। प्रभावित लोगों में बस्ती के राम विलास, सलेक वर्मा, रवि वर्मा, प्रेम सुमंत, दिनेश वर्मा, तारणनाथ, सुनील वर्मा अन्य हैं। एनसीएल खड़िया के राजस्व अधिकारी राजाराम यादव ने बताया कि सिविल विभाग के अधिकारियों संग वह खुद प्रभावित रहवासी क्षेत्र का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि बस्ती के पास से गुजरी मुख्य सड़क पर बनी पुलिया व कलवर्ट जाम हो गया। ऐसे में जोरदार बारिश हुई और पानी घरों में घुस गया। नाले व कलवर्ट को साफ कराने का कार्य शुरू करा दिया गया है।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV