छात्रों के लिए खुशखबरी, बंद रहेंगे स्कूल जारी हुआ आदेश

By
On:

राजस्थान के स्कूली विद्यार्थियों के लिए एक राहत भरी खबर है। नागौर जिले में भारी बारिश को देखते हुए 17 अगस्त को सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों, मदरसों एवं आंगनबाडी केन्द्रों में अवकाश रहेगा, शेष स्टाफ यथावत कार्य करेगा। बीकानेर कलेक्टर ने भी भारी बारिश के बाद शनिवार को कोलायत और बज्जू तहसील में छुट्टी के आदेश दिए हैं, बीकानेर शहर सहित अन्य कस्बों में स्कूल सामान्य दिनों की तरह खुलेंगे.

 

उदयपुर में अगले आदेश तक स्कूल बंद

  • उदयपुर में 10वीं क्लास के छात्र को चाकू मारने की घटना के बाद हालात तनावपूर्ण हैं, हालात को देखते हुए पुलिस ने धारा 144 लगा दी है और इंटरनेट सेवा भी शनिवार रात 10 बजे तक बंद कर दी गई है. वहीं जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने कहा है सरकारी और निजी सहित सीबीएसई स्कूलों में अगले आदेश तक छुट्टी घोषित कर दी गई है।
  • स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने के आदेश में कहा गया है, ‘कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी सरकारी/गैर-सरकारी स्कूलों और सभी सरकारी/गैर-सरकारी कॉलेजों में 17.08.2024 से अगले आदेश तक छुट्टी घोषित की जाती है.’ निर्देशों का उल्लंघन करने वाले स्कूलों/कॉलेजों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

रविवार के साथ रक्षाबंधन-जन्माष्टमी पर भी छुट्टी

  • अगस्त में त्योहारों के कारण स्कूल भी कई दिनों तक बंद रहेंगे, जिससे छात्रों को लगातार छुट्टियों का लाभ मिलेगा। वही 18 अगस्त को रविवार के कारण स्कूलों में छुट्टी रहेगी
  • सोमवार 19 अगस्त को रक्षाबंधन के कारण स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा 25 अगस्त रविवार को और 26 अगस्त को जन्माष्टमी के मौके पर स्कूलों में छुट्टी रहेगी। इसके अलावा 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर कुछ राज्यों में छुट्टी रह सकती है।
School Holiday
School Holiday

 

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV