यूपीआई से अब ले सकेंगे लोन, चल रही है बैंकों की प्लानिंग

By
On:

UPI ने भारत को डिजिटल इंडिया बनाने में जितना बड़ा काम किया है, उतना किसी अन्य टूल ने नहीं किया है। सड़क किनारे खाने-पीने की दुकानों से लेकर बड़े शोरूम तक, हर छोटी-बड़ी भुगतान सुविधा UPI में उपलब्ध है। लेकिन अब जल्द ही यूपीआई का ये सिस्टम मजबूत होने वाला है और बैंक भी आपको यूपीआई के जरिए लोन लेने की सुविधा देना शुरू कर देंगे. देश के कई प्रमुख बैंक यूपीआई का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को इस ऐप पर लोन देने की योजना बना रहे हैं। अगर ऐसी सुविधा शुरू हो जाती है तो ग्राहकों को काफी फायदा होने वाला है क्योंकि मंजूरी के बाद खटाक लोगों के खाते में पैसे आ जाएंगे.

बैंकों ने ये लोन ऑफर प्लान बनाया

देश के कई बैंकों ने ग्राहकों को UPI ऐप पर लोन देने की योजना बनाई है. बैंक यूपीआई ऐप पर ग्राहकों को छोटे लोन की पेशकश कर सकते हैं, जो उन्हें एफडी के बदले मिलेगा। यानी आप बैंक में जो एफडी कराएंगे, बैंक उस पैसे को गिरवी रखकर आपको यूपीआई के जरिए लोन देगा। यूपीआई सेवा चलाने वाली नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया है। हालांकि, ‘क्रेडिट लाइन ऑन यूपीआई सर्विस’ की सुविधा शुरू की जा सकती है।

यह ऑफर सबसे पहले प्राइवेट बैंक देंगे

यूपीआई पर एफडी पर लोन देने वाले निजी बैंक देश के पहले बैंक हैं। इसके लिए उन्होंने एनपीसीआई के साथ मिलकर सिस्टम में ढांचागत बदलाव करना शुरू कर दिया है. ईटी की खबर के मुताबिक, प्राइवेट बैंकों का मकसद इस सुविधा के जरिए नए ग्राहकों को बैंक में लाना है, जिनका बैंक में खाता भी नहीं है.

ऐसे ऋणों का एक और लाभ यह है कि वे पूरी तरह से सुरक्षित होते हैं। हाल ही में आरबीआई ने बैंकों के बढ़ते असुरक्षित कर्ज को लेकर चिंता जताई है. इनमें से अधिकांश ऋण बहुत छोटी राशि के हैं। ऐसे में बैंकों के लिए यूपीआई पर जमा के बदले लोन देना एक सस्ता और सुरक्षित तरीका है। जल्द ही इसकी शर्तें सामने आ सकती हैं.

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV