इस Diwali Ambani ने दिया धमाकेदार तोहफा, 699 में मिलेगा ये वाला 4G फोन

By
On:

मुकेश Ambani ने Diwali पर एक शानदार तोहफा दिया है। इस तोहफे का फायदा जियो के सभी 4जी यूजर्स उठा सकते हैं। रिलायंस ने कुछ महीने पहले ही भारत में जियो भारत फोन लॉन्च किया था और अब कंपनी ने इस दिवाली पर 4G टेक्नोलॉजी को सबके हाथों में पहुंचाने का तोहफा दिया है। Diwali ऑफर में आपको जियो भारत फोन 30 प्रतिशत की छूट पर मिलेगा और इस फोन को इस्तेमाल करने के लिए आपको हर महीने 123 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। जिसमें आपको अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉल के साथ 14GB डेटा मिलेगा।

Aitel और Vodafone Idea प्लान से सस्ता

जियो भारत फोन में इस्तेमाल होने वाला मंथली प्लान सिर्फ 123 रुपये का है जो कि एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के प्लान से 40 फीसदी सस्ता है। इस फोन में आपको 455 से ज्यादा लाइव चैनल, मूवी प्रीमियर और स्कैन क्यूआर कोड मिलेंगे। फोन में आपको जियोपे और जियोचैट जैसे ऐप्स भी प्रीलोडेड मिलेंगे। फोन को आप स्टोर के अलावा Jiomart या Amazon से खरीद सकते हैं।

15 अक्टूबर को दो नए 4जी फीचर फोन लॉन्च किए

इससे पहले रिलायंस जियो ने 15 अक्टूबर को इंडिया मोबाइल कांग्रेस में दो नए 4जी फीचर फोन लॉन्च किए थे। फीचर फोन V3 और V4 को 4G फीचर फोन Jio भारत सीरीज के तहत लॉन्च किया गया था। कंपनी ने नए मॉडल्स को 1099 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है। पिछले साल कंपनी ने Jio भारत V2 मॉडल लॉन्च किया था। कंपनी ने उस समय यह भी दावा किया था कि लाखों 2G ग्राहक Jioभारत फीचर फोन के जरिए 4G नेटवर्क से जुड़े हैं।

V3 और V4 की विशेषताएं

नया नेक्स्ट जेनरेशन 4जी फीचर फोन लेटेस्ट डिजाइन, दमदार 1000 एमएएच बैटरी, 128 जीबी तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। यह फीचर फोन 23 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। Jioभारत फोन को सिर्फ 123 रुपये मासिक में रिचार्ज किया जा सकता है। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 14 जीबी डेटा मिलेगा।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV