Realme ने लांच किया जबरदस्त फीचर वाला यह नया स्मार्टफोन

By
On:

25 हजार रुपये तक के बजट में नया फोन तलाश रहे ग्राहकों के लिए रियलमी ने एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। Realme P1 Pro का अपग्रेडेड वर्जन Realme P2 Pro को कंपनी ने गेमिंग के लिए GT मोड, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 80 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया है।

इस Realme Mobile फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 3D VC कूलिंग सिस्टम, रेन वॉटर टच सपोर्ट जैसे कई खास फीचर्स शामिल किए गए हैं। फोन की अर्ली बर्ड सेल 17 सितंबर को शाम 6 बजे शुरू होगी और फ्लिपकार्ट, रियलमी की आधिकारिक साइट और रियलमी ऐप पर रात 8 बजे तक चलेगी।

भारत में Realme पी2 प्रो की कीमत

इस Realme मोबाइल फोन के तीन वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं, 8GB/128GB, 12GB/256GB और 12GB/512GB। 8 जीबी वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये, 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये और 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। इस फोन के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, पैरट ग्रीन और ईगल ग्रे।

Realme पी2 प्रो स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: इस रियलमी फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.7 इंच फुल एचडी प्लस कर्व्ड सैमसंग एमोलेड डिस्प्ले है। ये फोन आपको 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट, एआई आई प्रोटेक्शन और 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ मिलेगा।
  • प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेनरेशन 2 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 710 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है। 12 जीबी वर्चुअल रैम की मदद से रैम को 24 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • कैमरा सेटअप: फोन के पिछले हिस्से में 50 मेगापिक्सल LYT-600 प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा सेंसर दिया गया है. फ्रंट में 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा सेंसर मिलेगा।
  • बैटरी क्षमता: 80 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5200 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है।
  • कनेक्टिविटी: 5जी सपोर्ट वाले इस फोन में वाई-फाई 6, 4जी LTE, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और जीपीएस जैसे फीचर्स मिलेंगे।
  • सॉफ्टवेयर: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो ये फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड रियलमी यूआई 5.0 कस्टम स्किन पर काम करता है।
न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV