Nissan इंडिया ने भारत में अपनी नई सब 4-मीटर कॉम्पैक्टनिसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत पिछले मॉडल जितनी ही रखी गई है. कंपनी ने इसमें 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. आइए जानते हैं कि निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट किन नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुई है
एक्सटीरियर
नई मैग्नाइट फेसलिफ्ट के डिजाइन में बदलाव देखने के लिए मिले है. इसके अपग्रेड के हिस्से के रूप में एक नया फेस और क्रोम इंसर्ट दिया गया है. इसमें नए डिजाइन का अलॉय व्हील्स दिया गया है. वहीं, इसके पीछे की तरफ दिए गए टेल लैंप्स में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन कार को नया लुक देने के लिए उसके एलिमेंट्स को बदला गया है.
इंटीरियर
इसके केबिन और लेआउट में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन निसान ने इसके टच सरफेस और अपहोल्स्ट्री के लिए नया स्टीयरिंग व्हील और कलर स्कीम दिया है. इसके साथ ही इसमें 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस फोन मिररिंग, ड्राइवर की सीट के लिए ऊंचाई समायोजन, पावर्ड मिरर, ॥ श्वक्न एयर फ़िल्टर, स्वष्ठ हेडलैंप और स्वष्ठ ष्ठत्रऋह्य जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसमें नया – द्मद्ग 4 दिया गया है. जिसकी वजह से आप 60 मीटर की दूर से इसके इंजन को स्टार्ट कर सकते हैं.
सेफ्टी फीचर्स
Nissan मैग्नाइट फेसलिफ्ट को पैसेंजर की सेफ्टी के लिए कई बेहतरीन फीचर्स से लैस किया गया है. इसमें ङ्कष्ठष्ट, श्वस्ष्ट, अक्रूर, श्वक्स्के साथ, क्र, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट, हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट, रेनफोर्ड बॉडी स्ट्रक्चर, डोर प्रेशर सेंसर और ग्रेविटेशनल सेंसर, ड्राइवर सीट बेल्ट लैप प्रेटेनस्त्रनर, 6 एयर बैग्स, सभी सीट के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर, दुस्ह स्नठ्ठङ्ग चाईल्ड सिट एन्चोरेजेस, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, श्वस्स् जैसे फीचर्स से लैस किया गया है.
मुकाबला
भारतीय बाजार में निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट का मुकाबला मारुति ब्रेजा, टोयोटा टैसर, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, मारुति फोंक्स और महिंद्रा से रहता है. वहीं, अगले 30 महीनों में निसान इंडिया भारत में 5 गाड़ियां लेकर आने वाली है. इसके दो- पंक्ति वाली ष्ट-स्ङ्क, तीन-पंक्ति वाली ष्ट-स्ङ्क और एक इलेक्ट्रिक कार रहने वाली है