उत्तर प्रदेश के आगरा के शमसाबाद इलाके में चाची के प्यार में चाची के भतीजे की मौत हो गई. वह विधवा भाभी की मांग में सिन्दूर भरना चाहता था। वह अपनी मौसी के काफी करीब आ गया था. इसके बाद भी मौसी उसे अपनाने को राजी नहीं हुई। इससे आहत होकर भतीजे ने फांसी के फंदे पर झूलकर जान दे दी।
बताया जाता है कि चाचा की मौत के बाद वह अपनी चाची के साथ रह रहा था. साथ रहते-रहते दोनों की नजदीकियां बढ़ गई थीं। वह महिला पर शादी का दबाव बना रहा था। कोर्ट मैरिज करना चाहता था. जिसे लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे। शनिवार को भी दोनों के बीच विवाद हुआ था। युवक गुस्से में आकर फंदे से झूल गया।
मृतक के भाई का आरोप है कि महिला के पति की करीब दो साल पहले मौत हो गई थी। भाई ने घटना की तहरीर थाना शमसाबाद में दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.