नेशनल न्यूजमध्य प्रदेश

मजदूरों से भरी यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी, एक दर्जन से अधिक यात्री घायल, 3 की हालत गंभीर

Join WhatsApp group

Accident News : लखनऊ से शहडोल होते हुए छत्तीसगढ़ जा रही श्रमिकों से भरी यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस यातायात दुर्घटना में 15 से अधिक यात्री घायल हो गए, जिनमें से 3 की हालत गंभीर है। घटना की जानकारी मिलते ही सिंहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

दरअसल, घटना सिंहपुर थाना क्षेत्र के मिठौरी जंगल के पास की है. जहां यूपी के लखनऊ से शहडोल होते हुए छत्तीसगढ़ की ओर जा रही भोरमदेव ट्रेवल्स की यात्री बस जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र के मिठौरी के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे।

बस पलटने से 12 से ज्यादा यात्री घायल हो गए, जिनमें से 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां आपका इलाज जारी है। बस पलटने की सूचना मिलते ही सिंहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाला।

सिंहपुर थाना प्रभारी आरपी रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि लखनऊ से श्रमिकों को लेकर छत्तीसगढ़ जा रही एक यात्री बस मिठौरी के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। बस के दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *