MP News: वन अतिक्रमण दस्ते पर हमला, वनकमी घायल

By
On:

MP News: वन मण्डलाधिकारी दक्षिण पन्ना पुनीत सोनकर के निर्देशन में एवं उप वनमण्डलाधिकारी कल्दा नितिन निगम के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र शाहनगर अंतर्गत मप्र शासन वन विभाग द्वारा वर्षा ऋतु कालीन अभियान के दौरान सघन गस्त कराई जा रही हैं।

वन एवं वन्यप्राणी सुरक्षा हेतु सघन गश्ती के दौरान दिनांक 4 सितंबर अतिक्रमणकारियों द्वारा वन भूमि में अतिक्रमण किये जाने का प्रयास किया जा रहा था तभी मुखबिर एवं ग्राम वन समिति सुरक्षा श्रमिकों के द्वारा जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल वन परिक्षेत्र अधिकारी शाहनगर को सूचना दी गई सूचना के आधार पर वन

अमले की टीम गठित कर अतिक्रमणकारियों से वनभूमि को मुक्त करवाने हेतु बीट शाहनगर के कक्ष क्र0 पी-988 ग्राम चौपरा हेतु निर्देशित किया गया। मौके स्थल पर पहुंचकर अतिक्रमणकारियों को समझाईश दी गई समझाने पर अतिक्रमणकारियों के द्वारा न मानने तथा गाली गलौच छीना झपटी करना अतिक्रमणकारी यशवंत सिंह राठौर एवं फूलकली सिंह राठौर के द्वारा अभद्रता करना

एवं मारपीट करना तथा महिला एक्ट में झूठा फंसाने की धमकी दी जा रही थी तथा छीना झपटी में परिक्षेत्र सहायक शाहनगर के बांये पेर की पिडरी में चोट लगने से खून आ गया एवं बीटगार्ड शाहनगर से छीना झपटी किया गया। गठित दल शाहनगर परिक्षेत्र कार्यालय पहुंच कर विवाद की सूचना परिक्षेत्र अधिकारी शाहनगर को दी गई। जिनके विरूद्ध वन परिक्षेत्र शाहनगर में वन अपराध प्रकरण

क्र0 737/08 दिनांक 4 सितंबर प्रकरण पंजीबद्ध कर थाना शाहनगर में जिनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गयी। दिनांक 06 सितंबर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का पालन कर अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध कार्यवाही में पुलिस बल का सहयोग लेकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई हैं।

कार्यवाही अंतर्गत राजस्व वन सीमा पर लगे वनक्षेत्र में अतिक्रमण करने के उद्देश्य से लगी बागड एवं खखरी को जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाया गया। वन परिक्षेत्र शाहनगर अंतर्गत वरिष्ठ अधिकारियों से निर्देश प्राप्त कर लगातार अभियान चलाकर वनभूमि पर हो रहे अतिक्रमण के प्रयासों को विफल किया जा रहा है।

MP News: मुख्यमंत्री ने Chief Minister Ladli Behna Yojana अंतर्गत पात्र महिलाओं के खाते में राशि की अंतरित

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV