सरसों और मूंगफली तेल सस्ता, दालों में मिला-जुला रुख

By
On:

नयी दिल्ली 08 अगस्त (वार्ता) विदेशी बाजारों में जारी गिरावट के बीच स्थानीय स्तर पर उठाव सुस्त रहने से आज दिल्ली थोक जिंस बाजार में सरसों तेल और मूंगफली तेल सस्ता हो गया जबकि दाल-दलहन में मिलाजुला रुख रहा वहीं अन्य जिंसों में टिकाव रहा.

इस दौरान घरेलू बाजार में सरसों तेल 74 रुपये और मूंगफली तेल में 73 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट को छोड़कर अन्य दालों में टिकाव रहा.

सूरजमुखी तेल, सोया रिफाइंड, पाम ऑयल और वनस्पति तेल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ. सरकारी वेबसाइट पर जारी खाद्यान्नों के थोक दाम इस प्रक’ 7/14

दाल-दलहन 080 6900, दाल चना 7800-7900, मसूर काली 7550-7650, मूंग दाल 10200-10300, उड़द दाल 12400-12500, अरहर दाल 11400-11500 रुपये प्रति क्विंटल रहे.

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV