झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज से महिला की मौत

सीधी। झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज से महिला की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। लिहाजा झोलाछाप डॉक्टर क्लीनिक छोड़कर भाग खड़ा हुआ। सूचना पाकर बहरी पुलिस मौके पर पहुंची और विवेचना में जुटी रही।
मिली जानकारी के अनुसार तैबूनिशा पति बदरुद्दीन उम्र 30 वर्ष ग्राम कुंजुन कला का इलाज आज मयापुर में बंगाली डॉक्टर विश्वास के यहां कराया जा रहा था। परिजनों ने बताया कि महिला को सुबह उल्टी दस्त चालू हुआ तो ऑटो से मयापुर में डॉक्टर विश्वास के यहां इलाज के लिए लाया गया। डॉक्टर के द्वारा बोतल और सुई लगाई गई। इसके बाद चाय बिस्कुट दी गई, कुछ समय बाद महिला की मृत्यु हो गई।
महिला की मृत्यु होने के बाद झोलाछाप बंगाली डॉक्टर क्लीनिक से फरार हो गया। सूचना पर मौके पर बहरी पुलिस पहुंचकर मोर्चे को संभाली और परिजनों को शांत किया। परिजनों का आरोप है कि बंगाली डॉक्टर के गलत इलाज से महिला की मृत्यु हुई है। वहीं महिला के पति का कहना है कि मेरे द्वारा डॉक्टर से पूछा गया कि अगर आप बचा सकते हैं तो इलाज कर सकते हैं नहीं तो मैं जिला अस्पताल सीधी ले जाऊंगा। डॉक्टर विश्वास बंगाली के द्वारा बोला गया कि नॉर्मल है 2-3 घंटे में ठीक हो जाएगी। वहीं 2 घंटे बाद इलाज के समय ही महिला की मृत्यु हो गई। जिसकी जानकारी खंड चिकित्सा अधिकारी सिहावल डॉ. रवि पटेल को दी जा चुकी है। मौके पर बहरी पुलिस आकर जांच में जुटी रही। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मामला क्या है?