Singrauli News: अधेड़ व्यक्ति पर चाकू से आरोपी ने किया जानलेवा हमला
जियावन पुलिस ने 24 घंटे के भीतर जंगल से आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा

जियावन । जियावान थाना क्षेत्र अंतर्गत बूढ़ाडाड़ गांव के भाट जंगल में पुरानी रंजिश को लेकर एक अधेड़ पर चाकू से हमला किया गया। जहां शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को जंगलों से महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। हमले में अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसका इलाज जारी है।
जियावान थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि भाट जंगल में शिवमोहन सिह गोंड़ निवासी बढ़नई के साथ अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चाकू मारने की शिकायत की गई थी। जहां अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दी गई। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि अधेड़ पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी उसी के गांव का है। आरोपी बूधन बैगा उर्फ बुधना बैगा निवासी बूढ़ाडांड भाठ टोला के एवं आहत का पूर्व में जंगल से लकड़ी काटने पर विवाद हुआ था। जहां आरोपी ने गुस्सा में आकर जान से मरने की नियत से चाकू से हमला कर जंगल में भाग गया। जिसकी घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह, रामजी त्रिपाठी, तेजबहादूर सिंह. गुलाब सिंह, रमेश चन्दन, आशीष द्विवेदी, अमित कुमार, सदन कुमार, बबलु यादव, दिनेश कुमार, खुम सिंह, सौरभ जायसवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।




