Singrauli News: मानसिक रूप से कमजोर गुमशुदा को जयंत पुलिस ने 2 दिन में दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा
बीते दिनों नेहरू शताब्दी चिकित्सालय में इलाज करने आए मानसिक रूप से कमजोर महिला को लापता उपरांत दो दिनों के भीतर जयंत पुलिस ने दस्तयाब कर परिजनों को सौंप दिया।

सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निदेश व नगर पुलिस अधीक्षक पी एस परस्ते की निगरानी व थाना प्रभारी विन्ध्यनगर अर्चना द्विवेदी के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी उनि सुधाकर सिंह परिहार के द्वारा महिला को ढूढ़ निकला गया।
जानकारी अनुसार बनौली निवासी बीरेन्द्र कुमार जयसवाल ने जयंत चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 23 सितंबर को घर से पत्नी नववरन जयसवाल उम्र-43 वर्ष को उपचार कराने हेतु नेहरू अस्पताल जयंत लेकर आया था। वह उसे ओ०पी०डी० में डॉ0 को दिखाने हेतु पर्ची कटाने लगा कि तो इतने में उसकी पत्नी नेहरू अस्पताल जयंत से बिना बताये चली, उसके मुताबिक महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त थी, जिनका विगत 01 माह से मानसिक बीमारी का उपचार चल रहा था। जयंत चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह परिहार ने इस मामले में गुम इंसान क० – 42 / 25 का पंजीवद्व कर जांच पता तलास में लिया।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री द्वारा गुमशुदा की दस्तयाबी हेतु 10 हजार रूपये का नगद ईनाम उद्घोषित किया एवं गुमशुदा की पता तलास हेतु टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया। गौरतलब है कि गुमशुदा मानसिक रूप से कमजोर थी, इसलिए पुलिस को ढूढना और भी बडी चुनौती थी। जिस पर तत्काल तलास हेतु 04 टीम गठित की गई, जिसमें पहली 04 सदस्यी टीम को नेहरू अस्पताल जयंत में लगे सीसीटीव्ही कैमरो को देखने हेतु लगायी गयी, जहां पर गुमशुदा नेहरू अस्पताल जयंत के एमरजेन्सी गेट से मरचुरी तरफ जाते हुए नेहरू कालोनी तरफ जाते दिखी जिस पर तत्काल दूसरी 05 सदस्यीय टीम नेहरू कालोनी में लगे सीसीटीव्ही कैमरो को देखने हेतु लगायी गयी, तथा एक 04 सदस्यीय टीम कस्बा जयंत के नदी तालाब, पार्क, आदि स्थानो में ढूढने हेतु लगायी तथा चौथी 04 सदस्यीय टीम सीमावर्ती राज्य उ०प्र० के बस स्टैण्ड रेलवे स्टेशन, टैम्पो स्टैण्ड आदि स्थानो में पता तलास हेतु रवाना की गई है, जो बस स्टैण्ड रेलवे स्टेशनो में पता तलास करती रही तथा गुमशुदा की फोटो पम्पलेट लोगो को दिखाकर एवं सभी स्थानो में चस्पा किया गया। साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर डॉग स्कॉट को बुलाया गया तथा गुमशुदा के कपडो को सुघाया गया जिस पर डॉग स्काट नेहरू के आसपास जंगलो तरफ ही ले जाता रहा है, जिस पर सभी टीमो को बुलाकर उक्त जंगगल के चारो तरफ से काम्बिंग सर्च की गई काफी खोजवीन के बाद अंततः गुमशुदा को नेहरू के पीछे जंगल से दस्तयाब किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी विन्ध्यनगर निरी० अर्चना द्विवेदी चौकी प्रभारी जयंत उनि सुधाकर सिंह परिहार, सउनि राजेश द्विवेदी, जिवेन्द्र मिश्रा, रवि गोस्वामी, दीपनारायण केवट, प्र०आर० जतिन दुबे, सुनील मिश्रा, वीरेन्द्र पटेल, धीरेन्द्र अहिरवार, सिरदेलाल उईके, जितेन्द्र सेंगर, सुबोध सिंह तोमर, आर० प्रकाश सिंह, महेश पटेल, सुरेन्द्र यादव, प्रदीप राठौर, जीवन सिंह, तथा डॉग स्कॉट के आर0 पवन धुर्वे की सराहनीय भूमिका रही है।




