Singrauli News: वनाधिकार की बैठक में 168 दावों में 8 दावा स्वीकार
कलेक्टर की अध्यक्षता वनाधिकार समिति की बैठक आयोजित

सिंगरौली। कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में वनाधिकार समिति की बैठक हुइ। बैठक में जिला स्तर पर प्राप्त आवेदनो पर चर्चा उपरांत 8 प्रकरणों की स्वीकृती प्रदान की गई तथा कहा कि वनाधिकार के लंबित प्रकरणों का समय सीमा के अंदर निराकरण किया जाकर पात्र हितग्राहियों को लाभ प्रदान किया जाये
वनाधिकार के लंबित प्रकरणों के समीक्षा के दौरान कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने का निर्देशित किया। कलेक्टर ने कहा कि अनुभाग स्तर पर लंबित प्रकरण या वन विभाग लंबित प्रकरणों का आपसी समन्वय बनाकर निराकरण किया जाना सुनिश्चित करे। बैठक के दौरान लंबित 168 दावो पर सुनवाई की गई तथा बैठक में ही 8 दावो को मान्य किया गया। इसी के साथ 38 जन जाति एवं 122 अन्य परम्परागत निवासी के दावो को अमान्य किया गया। कलेक्टर ने सहायक आयुक्त जन जाति कार्य विभाग को निर्देशित किया कि सबंधित विभागो से सम्पर्क कर लंबित प्रकरणों का समय पर निराकरण सुनिश्चित करे एवं आगामी समय सीमा बैठक के दौरान प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करना सुनिश्चित करे। बैठक के दौरान देवसर विधायक राजेन्द्र मेश्राम, वन मण्डल अधिकारी अखिल बंसल, एसडीएम सृजन बमा, सहायक आयुक्त जन जाति कार्य विभाग मिथिलेश इनवे, समिति के सदस्य सत्यवती सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।




