Singrauli News: विद्यालय से गायब हुआ छात्र, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
मामला सीएम राइज विद्यालय कर्थुआ का

सिंगरौली। जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कर्थुआ में अध्यनरत एक नौवीं कक्षा का छात्र विद्यालय से गायब हो गया है। परिजनों ने विद्यालय पहुंचकर शिक्षकों के ऊपर लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले की सूचना चितरंगी थाने में दर्ज कर दी गई है, लेकिन अभी तक छात्र को खोजने के लिए कोई गंभीर कदम नहीं उठाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार शिवशरण साहू पिता रामभजन साहू ग्राम पराई टोला का लड़का लालबहादुर साहू सीएम राइज विद्यालय कर्थुआ में हर रोज की तरह बीते शुक्रवार को समय करीब 9 बजे दिन पढ़ने गया था, जो शाम तक वापस घर नहीं आया, तब बच्चे छात्र के अभिभावकों ने स्कूल में जाकर पता किया तो पता चला की लड़का लालबहादुर साहू उम्र 15 वर्ष का स्कूल में अखिलेश यादव से झगड़ा हुआ था, जो समय करीबन 2 बजे दिन स्कूल से कहीं चला गया। जहां वापस नहीं आया है। तब गाँव व रिस्तेदारी में पता तलाश करने किया, लेकिन कोई पता नहीं चला, जिसकी हुलिया रंग गोरा, बदन, कहरा, कद 4 फीट 7 इंच, बदन में सफेद शर्ट, काला पेंट पहना है।
देहाती एवं हिन्दी भाषा बोलता है, छात्र के पिता ने आरोप लगाया है कि मुझे शक है कि मेरा लड़का लालबहादुर साहू को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा ले गया है। हालांकि यह भी आरोप लगाया गया कि छात्र का तीन दिन से लगातार उपस्थिति रजिस्टर में अनुपस्थित किया गया है। जबकि संबंधित छात्र पिछले लगातार तीन दिनों तक विद्यालय में गया है और उसके अन्य कक्षा के छात्र भी बता रहे हैं कि छात्र विद्यालय आता था, जिस दिन गुम हुआ है, उस दिन भी विद्यालय में गया था और विद्यालय के कुछ छात्रों से विवाद हुआ, जिसके बाद से गायब है। यह भी बताया गया है जिस छात्र से उसका विवाद हुआ है वह प्राचार्य कुलदीप यादव के पड़ोस का लड़का है तथा विवाद करने वाले छात्र व उसके अभिभावकों से प्राचार्य कोई पूछतांछ नहीं कर रहे हैं। इस वजह से अभिभावक विद्यालय प्रबंधन पर भी संदेह कर रहे हैं।




