Singrauli News: पुत्री के आत्महत्या पर पिता ने एसपी से जांच कराने की मांग
पिता का आरोप, अपहरण व बदनाम करने की धमकी के डर से सोनकली ने की थी आत्महत्या

देवसर। विगत माह 2 जून को थाना जियावन अंतर्गत ग्राम कारी में सुरेश पिता राम नारायण केवट के सूने घर में उनकी 16 वर्षीय नाबालिक पुत्री सोनकली जो की कक्षा 10वीं की छात्रा थी, जहां फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने पर फरियादी पिता ने एसपी को लिखित आवेदनपत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
फरियादी पिता सुरेश कुमार केवट निवासी ग्राम कारी द्वारा घटना के संबंध में एसपी को दिए गए आवेदन पत्र में उल्लेख कर अपनी फरियाद में कहा है कि प्रार्थी अत्यंत गरीब व्यक्ति है और रोजाना की तरह घटना दिनांक को भी मजदूरी करने बरगवां गया था और पत्नी लखमोहरी पड़ोस के गांव गढ़वा निमंत्रण में गई थी और प्रार्थी की पुत्री सोनकली को आरोपी शिवकुमार पिता राम लखन केवट निवासी ग्राम गढ़वा तथा लक्कू केवट पिता फुटाले केवट निवासी गढ़वा हाल मुकाम जेठूला थाना बहरी जिला सीधी का निवासी है और अपने ननिहाल ग्राम गढ़वा में रहकर उत्कृष्ट विद्यालय देवसर में पढ़ाई करता है और फरियादी की मृतिका पुत्री सोनकली भी शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 10वीं की छात्रा थी, ऐसे में शिव कुमार और लक्कू केवट द्वारा शादी करने के लिए परेशान किया जाता था, जिसकी शिकायत मृतिका सोनकाली द्वारा अपने भाई व माता-पिता से की थी। फरियादी सुरेश केवट का आरोप है कि घटना को लेकर थाना जियावन से निष्पक्ष जांच और कार्रवाई नहीं किए जाने की स्थिति में काफी आहत है। खासकर मामले की जांच कर रहे हैं, एएसआई मोहन प्रजापति द्वारा पक्षपात किया जाता है तथा हुड़की धमकी और गाली-गलौज दी जाती है।




