Singrauli News: डीजल से भरा टैंकर पलटा, डीजल भरने के लिए लोगों में लगी होड़
जयंत के मुड़वानी डेम के पास पलटा डीजल टैंकर

सिंगरौली। आज दिन रविवार की अल सुबह सिंगरौली-जयंत मार्ग पर मुड़वानी डेम के समीप एक तेज रफ्तार डीजल टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया।
बताया जा रहा है कि आरआर मोटर्स का टैंकर क्रमांक जीजे 39 टी 7523 गुजरात से डीजल लोड कर रीवा के मार्ग से होते हुए सोनभद्र के खड़िया में किसी निजी कंपनी के कैंप में डीजल की आपूर्ति करने जा रहा था। चालक को इसnमार्ग का सही अंदेशा नहीं था, इसीलिए मुड़वानी के घुमावदार पहाड़ी पर तेज रफ्तार डीजल टैंकर को संभालते संभालते अंततः व पलट गया। पुलिस के मुताबिक घटना के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। सुबह जब लोगों को इसकी सूचना मिली तो क्षेत्र के कई लोग बाल्टी व गैलन लेकर डीजल बटोरने में लग गए। इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंची और पुलिस कर्मियों के सामने लोग डीजल भरते नजर आये। डीजल भरने के लिए इस मार्ग पर वाहनों का लंबा काफिला लगा रहा।




