Singrauli News : ऊर्जाधानी में तूफान एवं बारिश का असर बैढ़न की बिजली आपूर्ति बाधित
मौसम ने बदला मिजाज, चितरंगी के बीछी मार्ग में सड़क पर गिरा पेड़

सिंगरौली । ऊ र्जाधानी में आज दिन सोमवार को दोपहर के बाद मौसम का मिजाज बदला। जहां तेज तूफान के साथ बूंदाबांदी भी हुई है। चितरंगी ब्लॉक के बीछी मुख्य मार्ग में एक भारीभरकम ईमली का पेड़ गिर जाने से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है।
गौरतलब है कि ऊर्जाधानी में आये दिन मौसम बदल रहा है। आज दिन सोमवार की दोपहर बाद बैढ़न अंचल समेत समूचे ऊर्जाधानी में अंधड़ का व्यापक असर रहा है। इस दौरान बूंदाबांदी भी हुई। मौसम के मिजाज बदले और बूंदाबांदी से उमस भरी गर्मी ने सबको बेचैन कर दी।
आलम यह है कि घरों के अंदर रहना मुश्किल हो गया है। लोगबाग बेचैनी महसूस कर रहे हैं। इधर तूफान का असर करीब-करीब पूरे जिले में रहा है। चितरंगी विकास खण्ड के बघोर अमिलिया तरफ जाने वाले सड़क मार्ग बीछी से पॉच किलोमीटर आगे राजघाट वाच टावर के समीप एक विशाम ईमली का पेड़ बगीचा के पास सड़क पर गिरने से बघोर-बीछी मार्ग का आवागमन सोमवार की देर शाम तक पूरी तरह से ठप रहा है।