मध्य प्रदेश

Singrauli News : छतकरम में अनियंत्रित बारातियों से भरा पिकअप पलटा

एक दर्जन बाराती घायल, तीन की हालत नाजुक, शराब के नशे में धुत्त था चालक, घटना के बाद चालक फरार

Join WhatsApp group

सिंगरौली। माड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम छतकरम में आज दिन सोमवार की सुबह 9 बजे पिकअप वाहन पलटने से उसमें सवार डेढ़ दर्जन में से एक दर्जन बाराती घायल हो गये। जिनमें से तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना की खबर मिलते ही माड़ा टीआई शिवपूजन मिश्रा हमराह के साथ घटनास्थल पहुंच घायलों को तुरंत जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर बैढ़न के लिए रवाना किया। वही घटना की मुख्य वजह नशे में धुत्त वाहन चालक के द्वारा बेकाबू गति से वाहन चलाया जा रहा था। वही घटना के बाद चालक फरार हो गया।

जानकारी के मुताबिक आज दिन सोमवार की सुबह 9 बजे कारकोटा गांव से धनहरा गांव में शादी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बारात वापस लौट रहे थे। इसी दौरान छतकरम गांव में पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 66 जी 3151 अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें कुल 14 लोग घायल हो गए। वहीं तीन लोगों को गंभीर चोट आने पर उन्हें एक निजी अस्पताल में रिफर कर दिया गया है। सड़क हादसे में अखिलेश शाह के सीने में गंभीर अंदरूनी चोट आई है। वह हादसे के पास बेहोश हो गया। जिसे देर शाम तक होश नही आया। वही श्यामलाल शाह की बाई आंख से बिल्कुल दिखाई नही दे रहा। संभवत एक आंख की रोशनी चली गई है। जबकि छोटेलाल शाह की बाएं हाथ की बीच वाली उंगली कट गई है। रामप्रसाद शाह का बाया पैर, उमाशंकर व संदीप शाह का बाया हाथ टूट गया है। घटना की जानकारी माड़ा पुलिस को लगी। जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस और निजी वाहनों से सभी घायलों को जिला अस्पताल शहर ट्रामा सेंटर इलाज के लिए भेजा। जहां तीन लोगों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने एक निजी अस्पताल में रिफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह सड़क हादसा सिर्फ नशोखोरी के चलते हुआ है।

Singrauli News : छतकरम में अनियंत्रित बारातियों से भरा पिकअप पलटा
हादसा के बाद ड्राइवर फरार

बताया जा रहा है कि हादसे के बाद नशे में चूर चालक बिहारी शाह मौके से फरार हो गया। बारातियों ने बताया कि ड्राइवर बारातियों में से ही है। इसीलिए ड्राइवर नशे में था। इस बात को छुपाया जा रहा है। बारातियों ने नाम न छापने के शर्त पर बताया कि ड्राइवर सुबह से ही शराब पीने लगा था। मना करने पर कहा कि मेरा यह रोज का काम है, गाड़ी कोई पहली बार नहीं चला रहा हूं। कोई दिक्कत नहीं होगी। सड़क हादसा अधिकांशत: शराब के नशे में होने के कारण हो रहा है। पुलिस के कार्रवाई के दावे की पोल भी यहां खुल रही है।

हादसे में 12 घायल, तीन को आई गंभीर चोट

जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन में सवार बाराती संजय कुमार शाह 15 वर्ष, अजय शाह 16 वर्ष, श्यामलाल शाह 50 वर्ष, हरिशंकर शाह 18 वर्ष, उमाशंकर शाह 16, रवि नारायण शाह 18 वर्ष, अजय शाह 18 वर्ष, जोखई शाह 24 वर्ष, छोटेलाल शाह 70 वर्ष, विमलेश शाह 17 वर्ष, सरजू शाह 26 वर्ष, अजय शाह 24 वर्ष घायल हुए हैं। जिनके हाथ-पैर, सिर और जबड़े पर छोटे आई है। जबकि राम प्रसाद साह 45 वर्ष, संदीप शाह 26 वर्ष, अखिलेश का उम्र 20 वर्ष को गंभीर चोट आई है। वहीं अखिलेश शाह की हालत नाजुक बताई जा रही है। हालांकि बरातियों में दो लोगों को मामूली चोटे आई हैं।

इनका कहना:-

छतकरम में पिकअप वाहन पलटा है। एक दर्जन लोग घायल हुये हैं। घायलों के उपचार के लिए जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर बैढ़न के लिए रवाना कर दिया गया है।
शिवपूजन मिश्रा
टीआई, थाना माड़ा

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *