Singrauli News : बस के टक्कर से उपचार के दौरान युवक की मौत
देवसर बाजार पेट्रोलपंप के पास बुधवार की शाम हुआ था सड़क हादसा

सिंगरौली। जियावन थाना क्षेत्र के समीपी खोभा में पेट्रोलपंप के समीप बुधवार की शाम तेज रफ्तार बस एवं मोटरसाकिल चालक के बीच भिड़ंत हो गई। जहां मोटरसाकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और रात में वह दम तोड़ दिया। इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। लेकिन तब तक पुलिस पहुंच स्थिति को संभाल ली।
जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम सीधी से बैढ़न की ओर आ रही परिहार बस ट्रेवल्स क्रमांक 20 पीए 1225 तेज गति से आ रही थी कि खोभा पेट्रोलपंप के पास मोटरसाकिल सवार सदाम हुसैन पिता अब्दुल हमीद उम्र 30 वर्ष निवासी खोभा को टक्कर मार दिया। जहां युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार बस रॉंग साईड में थी और दोनों वाहन काफी तेज गति में थे। हादसे के बाद स्थानीय लोगों के मदद से युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवसर में भर्ती कराया गया।
लेकिन रात में उसकी मौत हो गई। वही घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। लेकिन घटना की सूचना मिलते ही जियावन पुलिस मौके से पहुंच स्थिति को नियंत्रित में करते हुये बस को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही वाहन चालक की तलाश कर रही है।