मध्य प्रदेश

Singrauli News : सोशल मीडिया में पोस्ट से महाविद्यालय के प्रोफेसर नाराज

पीएम एक्सीलेंस महाविद्यालय बैढ़न का विवाद गहराया, अब पकड़ेगा तूल प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस

Join WhatsApp group

सिंगरौली। जिला मुख्यालय बैढ़न में पिछले दिनों शुक्रवार को सहायक प्राध्यापक नितेश सिंह के साथ हुए विवाद का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। अभाविप से जुड़े कुछ पदाधिकारी ने प्रोफेसरों के खिलाफ उल्टा-सीधा सोशल मीडिया में पोस्ट किए जाने के बाद कई प्रोफेसर नाराज हैं। अब यह मामला प्रदेश स्तर का होता जा रहा है।

कल दिन सोमवार को आगे इस पर घटना से आहत सहायक प्राध्यापक एवं महाविद्यालय के अन्य स्टाफ रणनीति तय करेंगे। गौरतलब है कि जिला मुख्यालय में बैढ़न स्थित प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस में बीते दिन शुक्रवार को महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक नितेश सिंह ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्र निखिल वर्मा एवं अरुणेंद्र पांडेय सहित अन्य कुल छात्रों पर धक्का-मुक्की गाली-गलौज जान से मारने की धमकी, विवाद करने का आरोप लगाते हुए पुलिस के यहा शिकायत किया है। 48 घंटे बाद भी पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नही पहुंची बल्कि पुलिस की ढुलमुल रवैया और अभाविप के तरफ नरम रुक देख महाविद्यालय के अधिकांश प्राध्यापक एवं सहायक प्राध्यापक तथा अन्य स्टाफ नाराज हैं।

इधर प्राचार्य पर भी संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए सहायक प्राध्यापक व अन्य स्टाफ ने कलेक्टर को अवगत कराया है। साथ ही उक्त घटना की जानकारी राज्य अध्यापक संगठन के साथ-साथ आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग एपीएस रीवा तक पहुंच गई है। सूत्र बताते हैं कि कल दिन सोमवार को प्राध्यापकगण आगे की रणनीति करेंगे। फिलहाल यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। वही उक्त विवाद में शामिल कुछ युवकों के द्वारा सोशल मीडिया में इधर-उधर का पोस्ट करने से प्राध्यापको में नाराजगी और बढ़ गई है। अब यह प्राध्यापको की नारीजगी कही प्राचार्य एवं विवादित छात्रों पर भारी न पड़ जाये। ऐसे ही चर्चाए कई छात्रों के बीच जोर शोर से चल रही है।

विवादित छात्रों के प्रति प्राचार्य का नरम रूप !

सूत्र बताते हैं कि प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस बैढ़न में गुटबाजी चरम पर है। जिसके चलते यहा राजनीति का अखाड़ा बन चुका है। उक्त महाविद्यालय के प्राचार पर शुरू से ही कई गंभीर आरोप लगा चुके हैं। महाविद्यालय के करीब 90 प्रतिशत स्टाफ गुटबाजी एवं प्राचार्य की ढुलमूल रवैया वह विवादित छात्रों को संरक्षण देने से त्रस्त होकर खुलकर मोर्चा खोल दिया है, लेकिन वही चर्चा है कि प्राचार्य का विवादित छात्रों के प्रति नरम रुक नजर आ रहा है और वह तभी जुबान से उनके हिमायती भी बनने की कोशिश कर रहे हैं। ताकि उनके यहा सब ठीक-ठाक बना रहे हैं।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *