Singrauli News : चर्चित महिला समेत दो आरोपियों के कब्जे से एक किलो गांजा जप्त

सिंगरौली । मोरवा पुलिस ने अलग-अलग स्थानों में दबिश देते हुए सूदा गांव की चर्चित महिला समेत दो आरोपियों के कब्जे से करीब 35 हजार रूपये कीमत के एक किलो दो सौ ग्राम गांजा जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी मोरवा को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की होली में गांजे की बिक्री के लिए कुछ लोग गांजा लेकर आ रहे हैं। जिस पर थाना प्रभारी मोरवा द्वारा दो टीम बनाकर अलग-अलग जगह से एक महिला एवं एक पुरुष को 1 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ पकड़ा गया है। आरोपी मातादीन साकेत पिता भागीरथी साकेत उम्र 26 वर्ष निवासी कपूरदेई थाना चितरंगी हाल झुमरिया टोला थाना मोरवा को आधा किलो गांजे के साथ सीटीआई चौराहे से पकड़ा गया है।
गांजा को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 8/20 बी एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध किया जाकर चालानी कार्यवाही की जा रही है। चितरंगी सूदा की चर्चित महिला गांजा तस्कर सुमन जायसवाल पति रोशन लाल जायसवाल उम्र 45 वर्ष निवासी सूदा थाना चितरंगी को मोरवा आते समय बिजुल नदी के पास से करीब 650 ग्राम गांगो के साथ पाए आरोपियों के धारा 3/20 बी एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध किया जाकर कर चालानी कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्रवाई में उनि एनपी तिवारी, सउनि डीएन सिंह, अर्जुन सिंह, अजीत सिंह, आरक्षक सुरेश परस्ते, मनीष यादव, रियाज आलम, म.आर गायत्री उईके सहित अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही।