मध्य प्रदेश
Singrauli News: एनएच-39 जोगनी की सड़क बनी खलिहान

सिंगरौली। राष्ट्रीय राजमार्ग देवसर के जोगनी में स्थानीय लोगों के द्वारा एनएच 39 को खलिहान बना दिया है। जिससे आवागमन में काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है। इस ओर लोगों ने स्थानीय प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है।
आलम यह है कि देवसर के जोगनी में किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग में खलिहान बनाकर आवागमन बाधित किया गया है। जिसे मुक्त कराया जाना जनहित में आवश्यक है। इसी तरह देवसर बस औषधालय के सामने से लेकर अगल-बगल अतिक्रमण धारी द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। जिससे शासकीय पशु चिकित्सालय के आने-जाने में कठिनाई उत्पन्न होती है। उक्त अतिक्रमण अविलंब हटवाए जाने की आवश्यकता है। ग्रामीणों ने कलेक्टर से अपील किया है कि उक्त स्थलों का अतिक्रमण हटवाया जाकर आवागमन बहाल कराया जाए।