दिनदहाड़े युवक को कलेक्ट्रेट के पास मारी गोली
रीवा रेफर, धवारी स्टेडियम के पास युवक ने पिस्टल से किया फायर

सतना. सतना के धवारी स्टेडियम के पास शनिवार दोपहर एक युवक पर गोली चलाने का मामला सामने आया है। घटना में शाहनवाज खान नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे इलाज के लिए राधा रेफर किया गया है। पुलिस के अनुसार, घटना शनिवार दोपहर करीब 3.15 बजे की है। खूंथी निकाली साहनवाज खान अपने दोस्तों के साथ चञ्चरो स्टेडियम गेट के पास शॉप नंबर। के सामने खड़ा था। तभी नौखद निवासी हितेश शुक्ला अपने साथियों के साथ दो बुलर मीटरसाइकिल पर वहां पहुंचा और शाहनवाज पर पिस्टल से गोली चला दी।
पेट और पीठ के बीच लगी गोली
गोली शाहनवाज के पेट और पीठ के बीच लगी, जिससे वह गंभीर रूप से पाठल हो गया। मौके पर मौजूद दोस्तों ने उसे दूर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने उसकी गभीर हालत को देखते हुए उसे रीवा रेफर कर दिया।
आरोपी की तलास जारी
सिटी कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है आरोपी हितेश शुक्ला और उनके साथियों की तलाश की जा रहीं है। फिलहाल गोली बहाने के कारण का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रहीं है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।