Singrauli News : परसौना निगाही फोरलेन गड्ढे में तब्दील
सड़क का मरम्मत-नवीनीकरण कराये जाने दिशा की बैठक में उठी मांग

सिंगरौली। परसौना टू निगाही फोरलेन सड़क मार्ग अब पूरी तरीके से गड्ढे में तब्दील होती जा रही है। जगह-जगह गड्ढे बन चुके हैं और कई जगह सिवरेज के वजह से सड़क बर्बाद हुई है। फोरलेन मार्ग की दुर्दशा को लेकर अब आवाज मुखर होने लगी है। बीते दिवस दिशा की बैठक में भी इस समस्या से सांसद को भी अवगत कराया गया।
गौरतलब हो कि जिला मुख्यालय बैढ़न के मुख्य मार्ग के अलावा गली-मोहल्लों की सड़के पूरी तरीके से खराब हो चुकी हैं। एक तरफ सड़क बनती है तो दूसरी तरफ सड़क को सिवरेज के नाम पर तोड़ी जाती है। नगर निगम क्षेत्र का ऐसा कोई वार्ड नही है। जहां करोड़ों रूपये की सड़के बनी और सिवरेज निर्माण में तोड़ दिया गया है। ऐसा ही हाल नौगढ़ से लेकर निगाही मुख्य मार्ग का बना हुआ है। समयावधि के पहले ही यह सड़क दम तोड़ दी है। बता दें कि करोड़ों-अरबो की लागत से सड़क बनाई गई। लेकिन कमीशन के लोभ में गुणवत्ता को नजर अंदाज किया गया। यही वजह है कि परसौना से लेकर निगाही सड़क मार्ग गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए चकती लगाने का कार्य भले किया जाता है।
लेकिन यह चकती महज महीनों भर नही कर पाती है। फिर से सड़क गड्ढों में तब्दील हो जाती है। इसका खामियाजा शहर की आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। कई बार आवाज उठाई गई कि परसौना से लेकर निगाही फोरलेन सड़क का मरम्मतीकरण और नवीनीकरण किया जाये। ताकि आये दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम कसा जा सके। लेकिन मांग तो की जाती है। लेकिन उस पर अमल नही हो पा रहा है। सड़को का माया जाल फैलाया गया। लेकिन सही तरीके से कार्य न होने की वजह से सड़के समय के पहले ही खराब हो रही हैं। इसके बावजूद ऐसे ठेकेदारों पर कार्रवाई नही की जाती है। सिर्फ मरम्मत के नाम पर जगह-जगह चकती का लेप लगाकर कोरमपूर्ति की जा रही है। परसौना टू निगाही फोरलेन सड़क का यही हाल है। बार-बार, जगह-जगह टूट रही है। चकती पर चकती लग रही है। ऐसे में वाहनों का बैलेंस भी बिगड़ रहा है और घटनाएं कारित हो रही हैं।
दिशा के बैठक में जनप्रतिनिधियों के समक्ष उठा मुद्दा
परसौना से निगाही फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य किया गया है। उक्त सड़क समयावधि पूर्ण होने के पूर्व ही सड़क क्षतिग्रत हो गई है। जिससे आवागमन करने में आमजनता को परेशानी होती है। शहर की आमजनता द्वारा लगातार सड़क का मरम्मत-नवीनीकरण कराये जाने की माँग की जाती हैं। सांसद अध्यक्षता में दिशा की बैठक में भी आपको उक्त सड़क मरम्मत-नवीनीकरण कराये जाने के संबंध में अवगत कराया गया था कि सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे मरम्मत-नवीनीकरण कराये जाने के निर्देश दिये गये थे। इसके बावजूद भी आपके द्वारा सड़क मरम्मत -नवीनीकरण कराये जाने की कार्यवाही नही गई हंै। सड़क समयावधि पूर्ण होने के पूर्व ही सड़क क्षतिग्रत होने से मरम्मत या नवीनीकरण कराये जाने की आवश्यकता है।
अपनी जिम्मेदारियों को भूला उदित इन्फ्रा टोल प्लाजा
इधर बता दें कि परसौना-बरगवां सड़क मार्ग भी गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। गड़ाखाड़ घटना के बाद क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने सड़क सुरक्षा समिति के बैठक में मुद्दा उठाया कि उदित इन्फ्रा टोल प्लाजा बरगवां कॉमर्शियल टैक्स वसूल रहा है। लेकिन सड़क का रख-रखाव नही कर रहा है। साथ ही एमपीआरडीसी के जिम्मेदार अधिकारी मूकदर्शक बने हुये हैं। जबकि उक्त मार्ग के रख-रखाव की जिम्मेदारी उदित इन्फ्रा की है। सड़क की दुर्दशा को लेकर सड़क सुरक्षा की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों को काफी खरी-खोटी सुनाई थी। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी उदित इन्फ्रा पर मेहरवानी दिखा रहे हैं। जबकि सड़क जगह-जगह दम तोड़ चुकी है। दूर की बात करना बेईमानी है। उदित इन्फ्रा प्लाजा पर ही सड़क दुर्दशा की आसू बहा रही है। फिर भी सड़क का मरम्मतीकरण नही कराया जा रहा है।