तीन सड़क दुर्घटना में 1 की मौत, 10 घायल

सतना. जिले से लेकर मैहर क्षेत्र में हुई तीन अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं 10 लोग बुरी तरह घायल हो गए. सभी घायलों का उपचार अस्पताल में जारी है. पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर विवेचना कार्रवाई की जा रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सतना-चित्रकूट मार्ग पर ददुआर मोड़ के निकट एक यात्री बस ने मोटरसाइकिल को जबरदस्त टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस की पहियों की चपेट में आने के कारण जहां एक बाइक सवार की मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर तौर पर घायल हो गया. मृतक की पहचान 28 वर्षीय राजललन यादव के तौर पर हुई. घटना की सूचना मिलने पर मझगवां पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां पर राजललन को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं राजेश की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. राजेश का उपचार जिला अस्पताल में जारी है.
बताया गया कि यात्री बस सतना से चित्रकूट की ओर जा रही थी. जबकि राजललन और राजेश बाइक पर सवार होकर किटहा मोड़ से सतना की ओर आ रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया. जिसके चलते बस रांग साइड की ओर चलने लगी. इसी दौरान सामने से आ रही बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी. पुलिस द्वारा आरोपी बस चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है.
इसके साथ ही मैहर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भेड़रा गांव के निकट बाइक और स्कूटी के बीच टक्कर हो गई. जिसके चलते दो लोग गंभीर तौर पर घायल हो गए. इसके अलावा मैहर जिले के अमरपाटन क्षेत्र में परसिया के निकट एक कार हादसे का यिाकार हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि कार की चेचिस इंजन से अलग हो गई. इस घटना के चलते कार में सवार 4 लोग गंभीर तौर पर घायल हो गए. जिनहें इलाज के लिए गोविंदगढ़ स्थित अस्पताल ले जाया गया.
स्कार्पियो कार में टक्कर
सतना चित्रकूट मार्ग पर चितहरा के निकट स्कार्पियो और और कार के बीच टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कार्पियो पलट कर उल्टी हो गई. जबकि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना में बुरी तरह घायल तीन लोगों को इलाज के लिए मझगवां सीएचसी पहुंचाया. जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.