सड़क हादसे के दौरान गहरे गड्ढे में कार पलटी
11 माह के मासूम की मौत, 4 घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती

सतना/मैहर, अपने कलेजे के टुकड़े को सीने से लगा कर रोती और अपने आप को कोसती मा ने कहा कि घर के सभी लोगों ने मन किया था कि बिना मुंडन कराए मत लेकर जाओ बच्चे को मगर सब से लड़ कर मैं बच्चे को दर्शन करने लाई थी.
मैहर के ग्राम खेरवासानी टोल से लगभग एक किमी आगे मैहर से रास्ते प्रयागराज की ओर जा रही कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई. कार सवार एक 11 माह के बच्चे तनिष्क की मौके पर ही मौत हो गई एवं अंजली उम्र 25 वर्ष की कमर में गंभीर चोट होने की वजह से सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जबकि रेणुका रानी उम्र 33 वर्ष, सतेंद्र उम्र 35 वर्ष, एवं शिवनारायण उम्र 55 वर्ष को मामूली चोट आई है। बताया जा रहा है कि हैदराबाद से प्रयागराज एक ही परिवार के लोगों कार टीएस 11 ईएम 3399 मैहर के पास पीछे से आ रही सफेद रंग की तेज रफ्तार कार की टक्कर से संतुलन बिगड़ गया और सड़क किनारे गहरे गड्ढे में कार पलट गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों एवं खेरवासानी टोल के कर्मचारी मौके पर पहुंच कर एंबुलेंस के माध्यम से सभी को मैहर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने घायलों का इलाज करते हुए बच्चे को मृत घोषित किया एवं घायलों का इलाज किया जा रहा हैं।