मध्य प्रदेश

हमीदिया अस्पताल में 500 आउटसोर्स कर्मचारियों ने किया हड़ताल, चार माह से नहीं मिला वेतन

Join WhatsApp group

Hamidia Hospital Bhopal : राजधानी के हमीदिया अस्पताल में मंगलवार सुबह वार्डबॉय और टेक्नीशियन समेत करीब 500 आउटसोर्स कर्मचारी हड़ताल पर चले गए। इन कर्मियों को करीब चार माह से वेतन नहीं मिला है। आक्रोशित आउटसोर्स कर्मियों ने बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर अस्पताल परिसर के गेट के सामने धरना दिया और नारेबाजी की।

इन कर्मचारियों की हड़ताल के कारण हमीदिया अस्पताल में आने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मरीजों को इधर-उधर ले जाने के लिए न तो उन्हें वार्ड बॉय की मदद मिल रही है और न ही आवश्यक जांच आदि के लिए तकनीशियनों की सेवाएं मिल रही हैं। ओपीडी में पर्चा बनवाने के लिए भी मरीजों व उनके परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

हमीदिया अस्पताल परिसर में धरने पर बैठे बर्ड बॉय ने कहा, ”हमें चार महीने से वेतन नहीं मिला है।” घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। भुगतान उसी विभाग से किया जाना चाहिए जिसमें आप काम कर रहे हैं। वार्डबॉय, हाउसकीपिंग, लैब तकनीशियन, ऑपरेटरों को भुगतान नहीं किया गया। अगर हमारी बात नहीं सुनी गयी तो हम यहां से जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री तक गुहार लगायेंगे।

आपको बता दें कि इन आउटसोर्स कर्मियों की सेवाएं एजाइल सिक्योरिटी सर्विसेज कंपनी द्वारा ली जा रही है। यह कंपनी उन्हें भुगतान करती है। ये कर्मचारी वेतन भुगतान के लिए कंपनी प्रबंधन को तीन-चार बार पत्र लिख चुके हैं। लेकिन कंपनी ने अपने जवाब में सिर्फ आश्वासन ही दिया। इसके चलते कर्मचारी हड़ताल पर चले गये। कंपनी के अलावा अस्पताल अधिकारी इस मामले पर शासन स्तर पर भी चर्चा कर रहे हैं, ताकि मामले को जल्द से जल्द सुलझाया जा सके।

जल्द ही दो माह का वेतन मिलेगा

हमीदिया अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुनीति टंडन ने बताया कि शासन स्तर पर चर्चा चल रही है। आश्वासन दिया गया है कि इन कर्मियों को दिवाली से पहले 2 महीने का वेतन और बोनस का भुगतान कर दिया जाएगा। हालांकि, हड़ताली कर्मचारी तत्काल वेतन की मांग पर अड़े हुए हैं।

इस कारण रोका गया है वेतन

बताया जाता है कि गांधी मेडिकल कॉलेज से संबद्ध हमीदिया अस्पताल में आउटसोर्स स्टाफ सेवाएं प्रदान करने वाली एजाइल कंपनी को पिछले 6 महीने से जीएमसी द्वारा भुगतान नहीं किया गया है। इसके चलते कंपनी के कर्मचारियों को दिया जाने वाला वेतन रोक दिया गया है। जीएमसी एजाइल कंपनी को करीब 12 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *