मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर 107 प्रत्याशी मैदान में

Lok Sabha Elections : लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी हैं. जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया खत्म होने के बाद फॉर्मों की स्क्रूटनी की प्रक्रिया भी पूरी हो गई. ऐसे में हर सीट पर मामला क्लीयर हो गया है कि इस बार किस सीट पर कितने प्रत्याशी मैदान में हैं. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है.
6 सीटों पर 107 प्रत्याशी मैदान में
पहले चरण में मध्य प्रदेश की सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है. इन 6 सीटों पर इस बार बीजेपी-कांग्रेस को मिलाकर कुल 107 प्रत्याशी मैदान में होंगे, जबकि 6 प्रत्याशियों के नामांकन रद्द कर दिए गए हैं.
किस सीट पर कितने प्रत्याशी
- सीधी में 20
- शहडोल में 10
- जबलपुर में 21
- मंडला में 16
- बालाघाट में 17
- छिन्दवाड़ा में 23 नामांकन मान्य हुए हैं.