मध्य प्रदेश

लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई, भ्रष्ट अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार

Join WhatsApp group

Lokayukt Raid Action : मध्य प्रदेश के इंदौर में लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक भ्रष्ट अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। जानकारी के मुताबिक महू जिला पंचायत के समन्वय विभाग में पदस्थ मुन्नालाल यादव को लोकायुक्त पुलिस ने 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

शिकायतकर्ता रवींद्र चंद्रायन, जो ग्राम पंचायत चौरड़िया में सचिव के पद पर कार्यरत हैं, ने आरोप लगाया कि मुन्नालाल यादव ने पातालपानी पर्यटक स्थल पर पार्किंग ठेका विवाद में अदालत में पेश होने के लिए उनसे ₹2000 की रिश्वत की मांग की। ठेका कपिल जोशी नामक व्यक्ति को ₹3,00,000 में दिया गया था, जिसे जनपद पंचायत ने रद्द कर दिया। इस फैसले के खिलाफ कपिल जोशी ने कोर्ट में केस दायर किया।

आरोप की पुष्टि के बाद लोकायुक्त टीम ने योजना बनाकर आरोपी मुन्नालाल यादव को जनपद पंचायत कार्यालय महू में ₹2000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। लोकायुक्त टीम फिलहाल मामले की जांच कर रही है और कानूनी कार्यवाही जारी है।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *