मध्य प्रदेश

पन्ना टाइगर रिजर्व से अच्छी खबर ! बाघिन पी-141 ने चार शावकों को दिया जन्म

Join WhatsApp group

पन्ना टाइगर रिजर्व से अच्छी खबर आई है, जो मानसून सीजन के तीन महीने बाद पर्यटकों के लिए खुला है। बाघिन पी-141 ने चार शावकों को जन्म दिया। चारों शावक तीन से चार माह के हैं। बाघिन और उसके चार शावकों को रविवार को पहली बार पीपरटोला के मंगरडबरी में टहलते हुए देखा गया।

पन्ना टाइगर रिजर्व की फील्ड डायरेक्टर अंजना सुचिता तिर्की ने बताया कि बाघिन पी 141 ने अपने चौथे बच्चे में चार शावकों को जन्म दिया है। चारों शावक स्वस्थ हैं। शावकों में नर और मादा की संख्या की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

पन्ना नेशनल पार्क

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के पन्ना नेशनल पार्क में हर साल लाखों पर्यटक आते हैं। इनमें विदेशी पर्यटकों की संख्या भी काफी ज्यादा है। करीब 70 बाघों से सजे इस पार्क में आपको चिंकार, चौसिंघा हिरन, सांभर, घड़ियाल, मगरमच्छ, जंगली बिल्ली देखने को मिलेंगी। साथ ही, इस राष्ट्रीय उद्यान में पक्षियों की 200 से अधिक प्रजातियाँ हैं। परिवार या दोस्तों के साथ घूमने के लिए यह सबसे अच्छा पर्यटन स्थल है।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *