मध्य प्रदेश

Harda News : मध्य प्रदेश पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 70 किलो गांजे के साथ 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Join WhatsApp group

Harda News : मध्य प्रदेश में हरदा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 70 किलो गांजे के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक चार पहिया वाहन भी जब्त किया गया है। बताया जा रहा है कि गांजे की कीमत 14 लाख रुपये तय की गई है।

देर रात कोतवाली थाने की पुलिस को सूचना मिली कि टोयोटा ग्लैंजा क्रमांक एमपी 04 ईबी 4872 में तीन लोग रन्हाई कला रोड से फोर लाइन रोड होते हुए रहटगांव की ओर जा रहे हैं। जिनके पास अवैध ड्रग्स (मारिजुआना) है। सूचना मिलने पर थाना स्टाफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया।

इसके बाद शेख खलील पिता शेख रशीद (56) निवासी नजरपुरा मोहनपुर रहटगांव, ड्राइवर धरम धुर्वे पिता धारा धुर्वे (24) निवासी नजरपुरा मोहनपुर रहटगांव और सहयोगी नीलेश बंसकार पिता गोपाल बंसकार (30) निवासी रहटगांव।

वाहन की डिक्की से कुल 70 किलोग्राम मूल्य का 14 लाख रुपये का अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया। तीनों आरोपियों के विरूद्ध थाना हरदा में अपराध क्रमांक 472/24 धारा 8/20बी एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *