नेशनल न्यूजमध्य प्रदेश
बड़ी सौगात! यात्रियों की सुविधा के लिए त्योहारी सीजन पर 40 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला

Diwali-Durga Pooja & Chhath Special Trains : आगामी त्योहार से पहले ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को कम करने और यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने 40 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। रेलवे प्रशासन ने आगामी दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ त्योहारों के दौरान अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यह निर्णय लिया है।
पश्चिम मध्य रेलवे जोन में यात्रियों की अधिकता को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इन स्पेशल ट्रेनों में एसी स्लीपर और सामान्य श्रेणी के कोच होंगे। रीवा-रानी कमलापति-रीवा, रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति और जबलपर-दानापुर-जबलपुर के बीच पूजा स्पेशल ट्रेनों की 40 सेवाएं चलाने का निर्णय लिया गया है।