Bhopal Rape Case : पांच साल की मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या, सीएम मोहन ने दिए सख्त निर्देश कहा- ऐसे अपराधियों को फांसी जैसी कठोरतम सजा मिले

Bhopal Rape Case : भोपाल के शाहजहानाबाद इलाके में पानी की टंकी में पांच साल की बच्ची का शव मिलने से गुरुवार को हंगामा मच गया। इस घटना पर जारी तनाव के बीच मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने साफ किया कि लड़की को जल्द से न्याय मिलेगा और आरोपियों को फांसी जैसी कड़ी सजा दी जाएगी। उन्होंने कहा, घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। यह भी कहा कि ऐसे भ्रष्ट लोगों का समाज में कोई स्थान नहीं है।
बाजपेयी नगर की मल्टी से पांच वर्षीय मासूम बच्ची मंगलवार दोपहर 12 बजे से लापता थी। इस मार्मिक घटना में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ऐसे भ्रष्ट मानसिकता वाले लोगों का समाज में कोई स्थान नहीं है। इस मामले में लगभग 200 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी पिछले 48 घंटों से लगातार बच्ची की तलाश में जुटे हैं”। ड्रोन, डॉग स्क्वायड और साइबर मदद ली जा रही है।
https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1839342467831017879
सीएम ने ट्वीट किया, ”इस जघन्य अपराध की जांच एसआईटी करेगी।” बनाया जांच टीम को सभी घटनाओं का गहनता से अध्ययन करने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में शामिल कोई भी दोषी छूटे नहीं। ऐसे जघन्य अपराधों के लिए मौत की सजा होती है और हमारी सरकार ऐसे अपराधियों को मौत की सजा जैसी कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का प्रयास करेगी। इसके साथ ही सरकार राज्य में ऐसे सभी मामलों की फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से त्वरित सुनवाई कराने के लिए प्रतिबद्ध है। मासूम बच्चे के परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ।