नेशनल न्यूजमध्य प्रदेश

मंकीपॉक्‍स का खतरनाक वैरिएंट ‘क्‍लेड 1 बी’ भारत पहुंचा, चिकित्सकों ने किया अलर्ट

Join WhatsApp group

मंकीपॉक्‍स का खतरनाक वैरिएंट ‘क्‍लेड 1 बी’ भारत पहुंच गया है। यह बहुत तेजी से फैलने वाला वैरिएंट है, जो कांगो सहित कई देशों में इन दिनों कोहराम मचा रहा है। भारत सरकार के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने मंकीपॉक्‍स (Mpox) के इस ‘शैतान’ वैरिएंट को रोकने के लिए काफी तैयारी की, लेकिन जिसका डर था वही हुआ… मंकीपॉक्‍स के वैरिएंट ‘क्‍लेड 1 बी’ का पहला मामला भारत में दर्ज हो गया है।

मंकी पॉक्स (Mpox) के लक्षण

क्लेड 1बी स्ट्रेन मलप्पुरम जिले के एक 38 वर्षीय व्यक्ति में पाया गया है, जो हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात से भारत लौटा था। इस संदर्भ में इंदौर के जाने माने चेस्ट फिजीशियन डॉ रवि डोसी ने बताया कि शरीर के ऊपर दाने आना, रैशेज, बुखार,शारीरिक कमजोरी, बदन दर्द आदि मंकी पॉक्स (Mpox) के लक्षण है।

रोग गंभीर होने पर सांस चलने के साथ अन्य अंगों पर भी इसका प्रभाव पड़ने लगता है। इसका बचाव भी हमें वायरल बीमारी की तरह ही करना होता है, जिसमें भीड़ भरी जगहों से दूर रहना और मास्क लगाने के साथ यदि ऐसी जगहों पर मरीजों से संपर्क में आये हों तो चिन्हित अस्पतालों में जांच करवाई जानी चाहिए।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *