मध्य प्रदेश

CM Mohan Yadav : बुंदेलखंड में जल्द बनेगा आईटी पार्क, मध्य प्रदेश में कई नए जिले बनने की उम्मीद

Join WhatsApp group

CM Mohan Yadav : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब मध्य प्रदेश में भी गुरुग्राम की तरह एयर कार्गो का संचालन किया जाएगा। मध्य प्रदेश का बुन्देलखण्ड पंजाब और हरियाणा को भी पीछे छोड़ देगा।

आपको बता दें कि सीएम मोहन यादव ने सोमवार को बीना में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। इस दौरान सीएम ने बीना समेत मध्य प्रदेश में कई नए जिले बनाने की उम्मीद भी जगाई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने मध्य प्रदेश प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग का गठन किया है। इससे राज्य में जिलों की संख्या बढ़ेगी और विकास का एक नया दौर शुरू होगा।

नये जिलों की सूची में बीना का भी नाम

आयोग की अनुशंसा पर बीना भी जिला बन सकता है। इस दौरान सीएम ने लाडली बहना योजना का शुभारंभ करने के साथ ही किसान सम्मान निधि योजना की राशि भी जारी की।

विकास की बाधाएं दूर होंगी

बीना में रिफाइनरी की स्थापना से यह एक महत्वपूर्ण स्थान बनकर उभरा है। आने वाले समय में बीना क्षेत्र का भी युक्तियुक्तकरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ऐसी तमाम प्रशासनिक और सीमा संबंधी विसंगतियों को दूर करने के उद्देश्य से नए परिसीमन आयोग का गठन कर जिलों और मंडलों की समीक्षा की जिम्मेदारी सेवानिवृत्त अपर मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव को दी गई है।

बुंदेलखण्ड में जल्द ही बनाया जाएगा आईटी पार्क

सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश के बुंदेलखण्ड में जल्द ही आईटी पार्क बनाया जाएगा। कृषि कार्य में अब बुन्देलखण्ड पंजाब और हरियाणा को भी पीछे छोड़ देगा। इसके अलावा 27 सितंबर को सागर में होने वाले रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव के बारे में बोलते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि बुंदेलखण्ड क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं हैं।

इस इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में देश-विदेश के उद्योगपति हिस्सा लेंगे और रोजगार के अवसर बेहतर करने के साथ-साथ क्षेत्र के आर्थिक विकास में भी भागीदार बनेंगे। विकास का कारवां अब बुन्देलखण्ड और मध्य प्रदेश की धरती से होकर गुजरेगा।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *