जुर्ममध्य प्रदेश

जेसीबी ड्राइवर की गुंडागर्दी ; JCB से युवक को कुचलने की कोशिश, आरोपी मौके से फरार

Join WhatsApp group

मध्य प्रदेश के कटनी में एक जेसीबी ड्राइवर की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। यहां युवक को जेसीबी के पंजे से दबाकर और कुचलकर मारने की कोशिश की गई। घटना के बाद आरोपी मौके से भाग गया। उनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मौके से भागे चालक की तलाश की जा रही है।

दरअसल, ये वीडियो बरगवां का है। बताया जाता है कि कटेघाट मोड़ के पास जेसीबी चालक और युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस पर गुस्साए ड्राइवर ने युवक को बकेट से दबा दिया, जिससे उसकी कमर टूट गई। वारदात को अंजाम देने के बाद वह वाहन समेत मौके से भाग गया।

मौजूद लोगों ने घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी। घटना की जांच की जा रही है।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *