बजाज ने हाल ही में दुनिया की पहली सीएनजी बाइक बजाज फ्रीडम को लॉन्च किया है. सीएनजी गैस पर चलने वाली बाइक का आना लोगों के लिए एक नया एक्सपीरियंस है. बजाज ने इसे 95 हजार रुपये (शुरुआती एक्स- शोरूम कीमत) में पेश किया है, और कई लोग इसे खरीद चुके हैं.
हालांकि, कुछ लोगों के लिए 95 हजार रुपये का बजट काफी महंगा हो सकता है. ऐसे में एक सस्ती सीएनजी बाइक उनके लिए एक बड़ी राहत साबित हो सकती है. भारतीय बाजार में बजाज जल्द ही एक किफायती सीएनजी बाइक पेश कर सकती है, जो ग्राहकों के सपनों को पूरा करेगी बजाज की अपकमिंग बाइक एक किफायती सीएनजी बाइक होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस बाइक की टेस्टिंग कर रही है.
मौजूदा फीडम 125 सीएनजी की एक्स-शोरूम कीमत 95 हजार रुपये से शुरू होती है. कंपनी इससे सस्ता वर्जन मार्केट में लाने की तैयारी कर रही है. हालांकि, कंपनी ने इस बारे ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. नई सीएनजी बाइक को हल्के बदलावों के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है.