नयी दिल्ली, प्रीमियम यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी kia इंडिया ने भारत में लंबे इंतजार के बाद किआ कार्निवल एमपीवी और ईवी9 इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च गुरूवार को लाँच करने की घोषणा की जिसमें kia ईवी 9 की एक्स शोरूम कीमत 1299000 रुपये और कार्निवल की कीमत 63.90 लाख रुपये है. कंपनी ने किआ कार्निवल को दो वेरिएंट और ईवी9 को सिर्फ एक वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा गया जाएगा.
इनकी डिलीवरी आने वाले महीनों में शुरू कर दी जाएगी. एमपीवी को दो वेरिएंट लिमोसिन और लिमोसिन प्लस के रूप में उतारा गया है, जिसकी शुरुआती कीमत 63.90 लाख रुपये है. कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ग्वांग्गु ली ने यहां इन दोनों वाहनों को लाँच करने के अवसर पर कहा किकिआ ईवी9 के साथ लॉन्च की गई कार्निवल एमपीवी में कई सारे फीचर्स दिए गए हैं.
कार्निवल में डुअल सिंगल-पैन इलेक्ट्रिक सनरूफ, इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट पैनल के लिए ट्विन 12.3-इंच डिस्प्ले, पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पावर्ड रियर डोर, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ 360 डिग्री सराउंड कैमरा, थ्री- जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 12- म्यूजिक सिस्टम और लेवल 2 एडीएएस सूट दिया गया है.