एपल कंपनी ने बीते सोमवार को इट्स ग्लोटाइम इवेंट के दौरान अपनी फोन की नई सीरीज 16 को लॉन्च कर दिया. एपल ने इस नई फोन सीरीज में चार मॉडलों को उतारा है. इसमें iPhone 16, iPhone 16 प्लस, आईफोन प्रो और iPhone 16 प्रो मैक्स मॉडल शामिल है. इवेंट से पहले आशंका जताई जा रही थी कि आईफोन के टॉप मॉडलों की कीमत इस बार ज्यादा होगी.
मगर एपल ने प्रो सीरीज के दाम में बड़ा बदलाव नहीं किया और इस सीरीज के फोन अनुमान से कम कीमत पर ही लॉन्च हुए. एपल ने आईफोन 16 सीरीज के प्रो मॉडल को भारत में 119900 रुपये में पेश किया है. वहीं, अमेरिका में 999 डॉलर यानी लगभग 83891 रुपये में लॉन्च किया है. इस तरह से अमेरिका में प्रो मॉडल की कीमत भारत में आईफोन 16 प्लस के दाम से भी कम है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में आईफोन 16 प्लस मॉडल का दाम 89900 रुपये है.
आईफोन 16 के बेस मॉडल के 128 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 79900 रुपये है. इस पर पांच हजार रुपये का बैंक डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 74900 रुपये रह जाती है. आईफोन 16 के 256 जीबी वाले वेरियंट का दाम 89900 रुपये है. इस वेरिएंट पर भी पांच हजार रुपये की बैंक छूट है, ऐसे में इसकी कीमत 84900 रुपये रह जाती है. वहीं, आईफोन 16 के 512 जीबी वाले वेरिएंट का दाम 109900 रुपये है. मगर इस पर भी पांच हजार रुपये की बैंक छूट है, ऐसे में इसका दाम 104900 रुपये रह जाता है. इसके साथ आईफोन 16 के प्लस मॉडल के शरूआती वेरिएंट 128 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 89900 रुपये है. इस पर पांच हजार रुपये का बैंक डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 84900 रुपये रह जाती है.
इसके अलावा आईफोन 16 प्लस के 256 जीबी वाले वेरियंट का दाम 99900 रुपये है. इस वेरिएंट पर भी पांच हजार रुपये की बैंक छूट है, ऐसे में इसकी कीमत 94900 रुपये रह जाती है. वहीं, आईफोन 16 के प्लस वेरिएंट के 512 जीबी वाले वेरिएंट का दाम 119900 रुपये है. मगर इस पर भी पांच हजार रुपये की बैंक छूट है, ऐसे में इसकी कीमत 114900 रुपये रह जाती है. भारत में आईफोन 16 के बेस मॉडल और प्लस मॉडल की कीमत अमेरिका और कनाडा जैसे देशों के मुकाबले ज्यादा है.
भारत में दोनों मॉडलों पर पांच हजार रुपये का बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. इसके बाद भी अमेरिका में आईफोन के बेस मॉडल की कीमत लगभग 67 हजार रुपये और कनाडा में 70 हजार रुपये है. देश में आईफोन 16 प्रो मैक्स के 256 जीबी वेरिएंट का दाम 144900 रुपये है. मगर इस पर पांच हजार रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है.